( विनोद वैष्णव ) | सेंट ब्रिजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमेंं स्कूल प्रिंसिपल-एमएस वशिष्ठ को युनिवर्सिटी ऑफ साउथ अमेरिका से एफलेटिड संस्था डॉ राधा कृष्ण रिसर्च डवलेपमेंट सेंटर इंडिया ने पीएचडी अवॉर्ड से सम्मानित करने पर स्कूल टीचर्स ने सम्मानित किया। इस मौके पर सीनियर अध्यापक राधे श्याम ने फूलों का हार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों द्वारा प्रिसिपल एमएस वशिष्ठ के इस उपलब्धि पर बुके द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल-एमएस वशिष्ठ ने बताया कि आल ऑवर इंडिया से राजिस्ट्रड डॉ राधा कृष्ण रिसर्च डवलेपमेंट सेंटर इंडिया ने इस अवॉर्ड के लिए दिसंबर में एचआरडी मिनिस्टरी आॅफ इंडिया से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें उनका नाम भी भेजा गया था। जिसके बाद उनके पास मेल आई थी । जिसके आधार पर उन्होंने अपान रिकोर्ड भेजा था। तब जाकर उन्हें इस पीएचडी अवॉर्ड के लिए चुना गया। प्रिंसिपल-एमएस वशिष्ठ ने बताया कि इससे पहले एयरफोर्स और उसके बाद पिछले 22 सालों से एजुकेशन से जुड़े हुए है। उनके परिवार में सभी लोग एजुकेशन के फील्ड से जुडे़ हुए है। उन्होंने बताया कि पिछले -15 साल से वह सेंट ब्रिजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। इस मौके पर अशोक शर्मा ने कहा कि स्कूल और स्कूल स्टाफ के लिए इस तरह का अवॉर्ड मिलना बड़े गर्व की बात है। इससे स्कूल स्टाफ तो प्ररेणा लेगा ही बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिस प्रोत्साहन मिलेगा। सम्मान समाराेह कार्यक्रम में सुनिता शर्मा मंजु वशिष्ठ एमएल शर्मा रजनीश वर्मा मधुलेखा संजीव वर्मा शिवानी साधना सहित कई स्कूल स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद था।
Related Posts
जयपुर बेस्ड एचआर-टेक स्टार्टअप Worknrby ने अनोखा और इनोवेटिव जॉब सर्च पोर्टल डिजाइन किया है
( विनोद वैष्णव ) |घर के पास अगर आपका ऑफिस हो तो बड़ी राहत मिल जाती है। हालांकि, लोगों के सामने…
जिला पुलिस पलवल एवं केसीएम वर्ल्ड स्कूल पलवल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ साइबर क्राइम जागरुकता अभियान का आयोजन
पलवल (विनोद वैष्णव ) | केसीएम वर्ल्ड स्कूल पलवल के सेमिनार हाल में जिला पुलिस पलवल एव स्कूल के संयुक्त…
रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने सभी छात्रों के लिए एक फूल शो आयोजित किया
रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने सभी छात्रों के लिए एक फूल शो आयोजित किया, जिसमें उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति…