बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 की भूदत्त कोलोनी गली न- 5 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया यह रोड प्रत्येक वार्ड 2 करोड योजना के तहत बनवायी जाएगी जिसे नगर निगम १ महीने में बना कर पूरा करेगा यह रोड जर्जर हालत में थी क्षेत्र के लोग वर्षों से इस को बनाने की मांग कर रहे थे इस रोड के बनने से राव कोलोनी, कुंदन कोलोनी,भूदत्त कोलोनी,अहीरवाड़ा ,भाटिया,रघुबीर कोलोनी,के लोगो को फायदा होगा मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद दीपक यादव पूर्व पार्षद राव रामकुमार,, राजेश,ब्रह्म,गिरर्राज,कमल सोलंकी,प्रदीप,हुड्डा,ग्रीवेंस कमेटी सदस्य ब्रजलाल शर्मा नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता परवेज आलम तथा सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ढ्ढ
विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया
