शताब्दी महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन।

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय इंटर कॉलेज प्रांगण में भव्य काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम, अभिव्यक्ति कौशल और साहित्यिक चेतना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि “हिंदी हमारी आत्मा की भाषा है और इसका संरक्षण तथा संवर्धन हम सबका कर्तव्य है।” इसके पश्चात प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत हुई।

https://youtu.be/krao6nPsf8M

प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्रों ने देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण तथा हिंदी गौरव जैसे विविध विषयों पर अपनी कविताओं का सजीव और भावपूर्ण पाठ किया। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी काव्य रचनाओं में भाषा की मधुरता, छंद की लयात्मकता और भावों की गहराई को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता का संचालन हिंदी विभाग की डॉक्टर योगेश शर्मा ने किया, जिन्होंने हर प्रस्तुति को उत्साहवर्धक शब्दों से सराहा। निर्णायक मंडल में डॉ. सुप्रिया ढांडा (हिंदी साहित्यकार), डॉक्टर रेखा शर्मा (कवि व लेखक) सम्मिलित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों की अभिव्यक्ति, उच्चारण, प्रस्तुति शैली और काव्य की प्रभावशीलता के आधार पर मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में बैठी छात्र-छात्राओं ने भी कविताओं का आनंद लिया और बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा।
परिणाम की घोषणा में प्रथम स्थान स्नेहा -सरस्वती महाविद्यालय की छात्रा को, द्वितीय स्थान सारिका मिश्रा -राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा को तथा तृतीय स्थान सौम्या के एल मेहता दयानंद महाविद्यालय की छात्रा को प्राप्त हुआ। विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर ममता सह संयोजक डॉक्टर योगेश शर्मा,श्री देवदत्त की देख रेख में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *