फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा एमएसएमई डेवलेपमेंट पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा एमएसएमई डेवलेपमेंट पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर ए मएसएमई फरीदाबाद के ज्वाइंट डायरेक्टर रमनदीप नैन ने उपस्थित सदस्यों एवं आगंतुकों से विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वाहन किया।

बत्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के स्वपन को पूर्ण करने हेतु सरकार,प्रशासन एवं औद्योगिक इकाइयों को एकजुटता से संगठित होना होगा। बत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की टैक्स स्लैब में जो कटौती की गई है राष्ट्रहित में मिल का पत्थर साबित होगी जिसके अंतर्गत सरकार तो अधिक टैक्स संग्रह एवं आमजन को दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी अर्थात यह संशोधन आमजन तथा इकाइयों दोनों हेतु लाभप्रद सिद्ध होगा। इस अवसर पर चैंबर के महासचिव रोहित रूंगटा ने बताया कि चैंबर अपने सदस्यों को लाभान्वित करने हेतु तत्पर है जिसके अंतर्गत सदस्यों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं से अवगत करवाने हेतु सेमिनार आयोजित किए जाते है।

रूंगटा ने एमएसएमई के ज्वाइंट डायरेक्टर रमन दीप नैन से विभाग में कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग रखी। धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए चैंबर के पूर्व प्रधान श्री टी सी धवन ने बताया कि चैंबर सदस्यों को सरकार एवं विभिन्न विभागों द्वारा जारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु प्रयत्नशील है जिसके सफल उदाहरण आज जारी एमएसएमई डेवलेपमेंट सेमिनार है। धवन ने बताया कि चैंबर द्वारा जारी सेमिनार,प्रयोगशाला, सामाजिक एवं नैतिक कार्यों का श्रेय प्रधान बत्रा तथा महासचिव रूंगटा की टीम भावना एवं उनकी दूरदर्शिता को जाता है जिसके चलते इकाइयों के समक्ष आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं से निपटने हेतु ऐसे आयोजन जारी है।

सेमिनार में नैन की टीम द्वारा फ्राइट असिस्टेंस स्कीम, एक्सपोर्ट क्रेडिट स्कीम,कलेक्टरफ्री गारंटी स्कीम,क्रेडिट रेटिंग स्कीम,क्रेडिट लिंक सब्सिडी, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी,पेटेंट रजिस्ट्रेशन,एनवायरमेंट एप्लायंस, टेस्टिंग इक्विपमेंट स्कीम,क्वालिटी सर्टिफिकेट से उपस्थित आगंतुकों को अवगत करवाया।
सेमिनार में सर्वश्री प्रदीप मोहंती, एस सी गर्ग,बी के गुप्ता,नवीन पसरिचा,किशन कौशिक,पी जे एस सरना,श्रीराम अग्रवाल,राघव जिंदल, आशीष जिंदल,प्रेम अमर बंसल,जगदीश सहदेव,जयंत गुप्ता,योगराज गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *