चण्डीगढ़ मुख्यालय से मीजल रूबेला के संदर्भ में एक वीडियो कांफ्रेंस  के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Posted by: | Posted on: March 28, 2018

पलवल( विनोद वैष्णव )। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने बुधवार को चण्डीगढ़ मुख्यालय से मीजल रूबेला के संदर्भ में एक वीडियो कांफ्रेंस  के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय के कांन्फै्रस हॉल में विडियो कांफे्रन्स के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, सिविल सर्जन डॉ बीरसिंह सहरावत,उप सिविल सर्जन डॉ अजय माम , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक डॉ यूएनओ कंचन यादव , डब्ल्यू एचओ डॉ संजीव तंवर ,नकीब  सहित  अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह अभियान पूरे हरियाणा प्रदेश में चलाया जाना है! जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा 25  अप्रैल 2018 को किया जाना है। जिसके अंतर्गत 09 माह से ले कर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को रूक्र का एक टिका लगाया जायेगा। यह अभियान पहले दो हफ्ते सभी स्कूलों में चलाया जाना है व उसके बाद सभी गाँव,कस्बो, मोहोल्लो ,शहरी क्षेत्रो में टीकाकरण किया जायेगा। दूर दराज के इलाको, भट्टो व अन्य घुम्मकड़, प्रवासियो के टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम का गठन किया जायेगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक ने बताया की जिला पलवल में 459 राजकीय स्कूल तथा 530  निजी स्कूलों में लगभग 2,60,000 बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा और इसी प्रकार लगभग 1,06,000 बच्चो का आंगनवाड़ी  केन्द्रों पर  टीकाकरण किया जाना है । अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी सिविल सर्जन तथा अन्य संबंधित अधिकारिओ को निर्देश दिए की सभी अधिकारी  अपने जिले सीएचसी व पीएचसी  का कार्य पूरी लगन व मेहनत के साथ करे ताकि जिला पलवल में इस अभियान में सफल बनाया जा सके।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *