पलवल( विनोद वैष्णव )। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने बुधवार को चण्डीगढ़ मुख्यालय से मीजल रूबेला के संदर्भ में एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय के कांन्फै्रस हॉल में विडियो कांफे्रन्स के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, सिविल सर्जन डॉ बीरसिंह सहरावत,उप सिविल सर्जन डॉ अजय माम , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक डॉ यूएनओ कंचन यादव , डब्ल्यू एचओ डॉ संजीव तंवर ,नकीब सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह अभियान पूरे हरियाणा प्रदेश में चलाया जाना है! जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा 25 अप्रैल 2018 को किया जाना है। जिसके अंतर्गत 09 माह से ले कर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को रूक्र का एक टिका लगाया जायेगा। यह अभियान पहले दो हफ्ते सभी स्कूलों में चलाया जाना है व उसके बाद सभी गाँव,कस्बो, मोहोल्लो ,शहरी क्षेत्रो में टीकाकरण किया जायेगा। दूर दराज के इलाको, भट्टो व अन्य घुम्मकड़, प्रवासियो के टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम का गठन किया जायेगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक ने बताया की जिला पलवल में 459 राजकीय स्कूल तथा 530 निजी स्कूलों में लगभग 2,60,000 बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा और इसी प्रकार लगभग 1,06,000 बच्चो का आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाना है । अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी सिविल सर्जन तथा अन्य संबंधित अधिकारिओ को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने जिले सीएचसी व पीएचसी का कार्य पूरी लगन व मेहनत के साथ करे ताकि जिला पलवल में इस अभियान में सफल बनाया जा सके।
Related Posts
रयान इंटरनेशनल स्कूल, फ़रीदाबाद ने 15 अगस्त, 2023 को अपने स्कूल परिसर में 77वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय तरीके से मनाया
अपने राष्ट्र के मूल्यों को बनाए रखें और इसकी बेहतरी की दिशा में काम करें।”।उत्सव की शुरुआत मेजर जनरल राजन…
राजकीय कन्या महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा ऑनलाइन तेलंगाना दिवस बनाया गया
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |2 जून 2020 को राजकीय कन्या महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा ऑनलाइन तेलंगाना दिवस…
किसी भी जनप्रतिनिधि के लिये जनता से सर्वोपरी कुछ नही :-कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | किसी भी जनप्रतिनिधि के लिये जनता से सर्वोपरी कुछ नही। यह विचार केन्द्रीय सामाजिक…