उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 10 रूपये में टोकन खरीदकर ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ किया भोजन

0
30128018_1000675406751211_6231637082775748608_n

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : ज़मीनी स्तर पर काम करके अंत्योदय का लक्ष्य पूरा करना है तो आम लोगों की तरह जीवन जीना भी ज़रूरी है और आम लोगों से सही फ़ीडबैक तभी मिलता है जब आप मिलनसार स्वभाव से उन्हें आम आदमी की तरह मिलते हो । ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के बादशाह खान सरकारी अस्पताल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज में व्यक्त किए जहाँ उन्होंने लोगों के साथ ज़मीन पर बैठकर ही 10 रूपये की थाली का लंच किया । विपुल गोयल के साथ कई नेताओं और उद्योगपतियों ने 10 रूपये का टोकन लेकर भोजन ख़रीदा और ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ भोजन किया ।उन्होंने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को कैंटीन का निरीक्षण भी करवाया | जिसके बाद कई सदस्यों ने एक दिन का खर्च उठाने पर सहमति जताई | वहीं विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज की कैंटीन हरियाणा के हर जिले में खोलने के लिए सभी सक्षम लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि प्रदेश में कोई भूखा ना सोए । उन्होने कहा कि फरीदाबाद की तरह पलवल के सरकारी अस्पताल में भी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की तरफ से आगामी 25 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज का शुभारंभ होगा जहां 5 रुपये में छोले चावल और 10 रुपये में थाली मिलेगी | विपुल विपुल गोयल ने कहा कि अगर सक्षम लोग साथ देंगे तो जरूरतमंदों के लिए उतम गुणवत्ता वाले भोजन की इस सेवा का हरियाणा और दूसरे प्रदेशों में भी विस्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | विपुल गोयल ने कहा कि इस भोजनालय में एक दिन का खर्च उठाकर लोग अपने बच्चों का जन्मदिन या पूर्वजों की बरसी मनाकर पुण्य भी कमा सकते हैं | विपुल गोयल ने कहा कि जो भी लोग यहां डोनेशन करते हैं ,उनके
पैसा का इस पुण्य के कार्य के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ इस्तेमाल किया जाएगा | उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए वो लगातार औचक निरीक्षण करते रहते हैं  | इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी नेता राजेश नागर, रेणु भाटिया और अरूण बजाज सहित अनेक उद्योगपति मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *