बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 40 की अज्जी कॉलोनी में लगभर 25 लाख रूपये की लागत से मीठे पानी की लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया यह लाइन हरी विहार बूस्टर से अज्जी कॉलोनी तक बिछाई जाएगी इसके डलने से सुभाष कॉलोनी ,विष्णु कॉलोनी, हरी विहार,अज्जी कॉलोनी के हजारों लोगो को फायदा होगा इस क्षेत्र की जनता मीठे पानी की आपूर्ति से त्रस्त थी इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कि नीति पर कार्य कर रही है और बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मोके पर क्षेत्र कि पार्षद सविता तंवर,राकेश गुजर,हामिद मैनेजर,हाजी कमरुद्दीन,अब्दुल,हनीफ बाबा,मौलाना रुस्तम,बृजमोहन,कमरपाल पहलवान,के.पी.चैयरमेन नगर निगम के राजपाल वर्मा, विपिन तथा सैकड़ों कि संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे
अज्जी कॉलोनी में लगभर 25 लाख रूपये की लागत से मीठे पानी की लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ विधायक मूलचंद शर्मा ने किया
