विश्व पुस्तक दिवस एक वार्षिक उत्सव है, जो प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण विश्व में २३ अप्रैल को मनाया जाता है

Posted by: | Posted on: April 24, 2018

( विनोद वैष्णव )| विश्व पुस्तक दिवस एक वार्षिक उत्सव है, जो प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण विश्व में २३ अप्रैल को मनाया जाता है | इस दिवस को यूनेस्को ने पुस्तकों के पठन के रूप में  विश्वस्तरीय उत्सव के रूप में मनाया, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी/बच्चा पढ़कर खोज और अन्वेषण कर सके | “पठन” कल्पना को बढ़ाने के साथ विश्व की समस्याओं को समझकर नई दृष्टिकोण स्थापित कर विविध सम्भावनाएं जगाने का कार्य करती है | इसलिए यह दिवस महत्वपूर्ण है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी और युवक वर्ग अपनी पसंद की किताबों को पढ़ने और उनका आनन्द लेने में सक्षम हों |इस साल विश्व पुस्तक दिवस  मेड इज़ी स्कूल, बंधवाडी, गुरुग्राम ने बंधवाडी गाँव में स्थित आंगनबाड़ी को तोफे के रूप में एक “पठन स्थान/कार्नर” दिया | मेड इज़ी स्कूल बंधवाडी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक और स्वेच्छा से अपना सहयोग दिया | यह पठन स्थान/कार्नर छोटे बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं, जिसमें हिंदी और अंग्रेज़ी भाषाओँ की किताबें बहुतायत में हैं | विद्यार्थी प्रत्येक दिन इन पुस्तकों का आनन्द ले सकते हैं | मेड इज़ी विद्यालय से प्रत्येक सप्ताह एक शिक्षिका इस आंगनबाड़ी में जाकर एक किताब इन बच्चों के साथ पढ़ेंगी |आंगनबाड़ी की शिक्षिका ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा कि “यह सबसे अच्छा उपहार  है और यह पठन कार्नर विद्यार्थियों की पठन से सम्बन्धित ख़ुशी,खोज और जिज्ञासा को अवश्य बढ़ावा देगा |इस उत्सव की मुख्यातिथि “ ज्योति सिंह” जो की मेड इज़ी ग्रुप की प्रबंध संचालिका हैं, इन्होंने बच्चों के साथ कहानी का एक रुचिपूर्ण सत्र लिया | श्री मती ज्योति सिंह ने कहा “हम सदैव ही इन बच्चों को सहयोग करते रहेंगे और यह आवश्यक है कि ये बच्चे भी दूसरे अन्य बच्चों की तरह अध्ययन में आनन्द ले सकें “|  मेड इज़ी स्कूल ने हाल में ही एक स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प का आयोजन किया था, जो बंधवाडी गाँव की महिलाओं और बच्चों से सम्बन्धित था | यह आयोजन विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य के रूप में  किया गया था





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *