फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जैसे कि आप सबको ज्ञात ही है कि शिखा नरवाल और शिवा नरवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं है यह दोनों शूटिंग खेल मे एक जाना – पहचाना नाम है जो की इन्होने राज्य , अन्तर्राज्य , जिले ,स्कूली गेम्स एवं बहुत से खेलो मे पदक जीतकर बनाया है .और इसी के साथ इंडियन नेशन स्क्वाड मे चयनित होकर इस करवाँ को आगे बढ़ाया है। शिखा और शिवा नरवाल दोनों ही कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि शिखा और शिवा दोनों ही प्रतिभा के धनी है और शूटिंग खेल मे इनका अचूक निशाना इनको कामयाबी की और अग्रसर कर रहा है इनकी उपलब्धि पर गर्व के साथ साथ एक निश्चिंता का भाव रहता है कि हमारे देश का भविष्य सुयोग्य हाथो मे है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता मे चयनित होने के साथ वह इसमें विजय भी प्राप्त करेंगे ऐसा उनका विश्वास और कामना है । इसी के साथ स्कूल की डायरेक्टर मेम ने शिखा और शिवा का मुँह मीठा करा कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी . इनकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल मे हर्ष का माहौल है।
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के सितारे शिखा और शिवा नरवाल इंडियन नेशन स्क्वाड मे करेंगे देश का नेतृत्व
