म वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में इंटरनेट ऑफ थिंग्स् विषय पर कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया

Posted by: | Posted on: April 25, 2018

( विनोद वैष्णव )| इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में इंटरनेट ऑफ थिंग्स् (IoT) विषय पर कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि गण सचिन भयाना जी (नेटवर्क ऑपरेशन टेक्नॉलॉजी मैनेजर, S.P.P. Sub System, Gurugram) और  जी.डी. शर्मा (पी.सी.बी इंजीनियर, ए.ई.आर.एफ. नोएडा) थे।कार्यशाला के संयोजक  आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 250 छात्र व छात्राओं ने इसमें भाग लिया और उन्होंने इंटरनेट औफ थिंग्स के बारे में सीखा। उन्होंने बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स् (IoT) भविष्य की एक ऐसी तकनीक है जो वस्तुओं की काम करने की दक्षता व कम ऊर्जा से अधिक काम कैसे किया जा सकता है और करवाया जा सकता है। इससे उन वस्तुओं में कृत्रिम बुद्धि का निर्माण करके और कंप्यूटर नेटवर्किंग को मिलाकर, समाज को सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सकता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सचिन भयाना जी ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां हम सब इस तकनीक से पिछले वर्षों का कृषि डाटा एकत्रित करके और मौसम विभाग से आने वाले समय में मौसम की जानकारी को एकत्रित करके बता सकते हैं कि किसान कब और कैसे फसलों की पैदावार को बढ़ाया सकता है।पुनः इस अवसर पर जी डी शर्मा  ने बताया कि हम इस तकनीक से समाज व व्यक्ति के जीवन में किसी भी क्षेत्र को संयमित और संतुलित कर सकते हैं, जैसे परिवहन किसी भी समाज की मुख्य व्यवस्था होती है और ज्यादातर हमारे यहां परिवहन में संतुलन नहीं है। IoT के प्रयोग से परिवहन के क्षेत्र में समय और लागत को एक चौथाई तक कम किया जा सकता है, जिससे परिवहन और ज्यादा तेज और सुरक्षित हो सकता है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. (डॉ.) जे.बी. देसाई जी ने विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के रोजगारपरक विषयों पर कार्यशाला करके बच्चों में नए और आधुनिक विचारों का जन्म होता है और यही बच्चे विश्व गुरु भारत की संकल्पना में अपना योगदान देते हैं।इस अवसर पर कुलसचिव  डॉ. राजीव रतन जी ने कहा IoT के माध्यम से हम दैनिक जीवन की छोटी से छोटी बातों को कम से कम समय में अधिक दक्षता से कर सकते हैं।कार्यशाला के अंत में ई.सी.ई विभाग की प्रवक्ता प्रियंका कौशिक  ने कार्यशाला में उपस्थित और सम्मिलित सभी अतिथियों,संकायाध्यक्षौं, विभागाध्यक्षों,अध्यापक गणों, छात्र छात्राओं व समस्त कर्मचारी गणों का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से यह कार्यशाला की जा सफलतापूर्वक सम्पन्न की जा सकी





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *