मिडे-डे-मील वर्कर्ज यूनियन हरियाणा जिला फरीदाबाद ने अपनी चिर लम्बित मांगों को लेकर आन्दोलन तेज करने का फैसला लिया है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा, सीटू से संबंधित मिडे-डे-मील वर्कर्ज यूनियन हरियाणा जिला फरीदाबाद ने अपनी चिर लम्बित मांगों को लेकर आन्दोलन तेज करने का फैसला लिया है। पहले चरण में ब्लॉक बल्लभगढ़ शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक फरीदाबाद और तीसरे चरण में जिला शिक्षा अधिकारी सैक्टर-16 फरीदाबाद के कार्यालय पर जिला स्तरीय धरना/प्रदर्शन किया जायेगा। यह जानकारी नव निर्माण जिला प्रधान कमलेश चौधरी ने हुडा टाऊन पार्क सैक्टर-12 में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा।मिडे-डे-मील वर्कर्ज ने सैकड़ों की तादाद में भाग लिया। सम्मेलन में सीटू के जिला प्रधान निरन्तर पाराशर महासचिव, लाल बाबू शर्मा, राजकीय विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान मास्टर भीमसिंह, सचिव हरीश शर्मा के अलावा आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान हेमलता, सचिव सुधा, कोषाध्यक्ष रेनू रावत विशेष रूप से मौजूद रहीं। स�मेलन में नई जिला कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें कमलेश चौधरी को जिला प्रधान, लच्छो देवी उप्रपधान, सर्वस�िमति से सुनीता देवी मच्छगर सचिव, सुधा खजांची, कौशल्या देवी सह सचिव, हेमलता संगठन सचिव तथा गीता देवी को प्रचार सचिव चुना गया।लालबाबू शर्मा व धर्मवीर वैष्णव सहसचिव सर्व कर्मचारी संघ ने मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि मीड डे मिल, वर्कर्स को साल के बारहों महीने वेतन दिया जाए, योजना को 12वीं के स्कूलों में भी लागू करना, 45वें श्रम सममेलन की सिफारिशों अनुसार न्यूनतम वेतन देना, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित रुपए 1000 रुपए की बढ़ोतरी को लागू करना, योजना का ठेकाकरण न किया जाए, दिए गए ठेकों को रद्द किया जाए, स्कूलों में मास्टरों की मनमानी पर रोक लगाए जाए, वेतन का भुगतान प्रत्येक माह की 7 तारीख को किया जाए। पूरे दिन काम अनुसार वेतन 18000 रुपए देने आदि मांगें लागू की जाएं।
अन्त में सम्मेलन को हुडा नेता खुर्शीद, उदयराम शर्मा, कमलेश कुमारी, वीरवती व ज्योति, मधुबाला, साइना, पूजा व कुन्ता आदि ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *