बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: March 6, 2023

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन द्वारा राजा नाहर सिंह महल में सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। फ़िल्मी गाने एवं बृज के रसियों की धुन पर श्री राधा कृष्ण का नृत्य व झांकियां, फूलों की होली तथा महादेव उपासना का अघोरी नृत्य कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्यातिथि के रुप में डॉ मान सिंह को गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम को प्रायोजक Raindew Multispeciality Hospital बल्लभगढ़ एवं Sanjeevani Ultrasound & Diagnostic Centre बल्लभगढ़ के रूप में रहे |

बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया की एसोसिएशन के सभी सदस्य कार्यक्रम में परिवार सहित पधारे और बृज की होली के रसियों की तान पर खूब नृत्य किया। एसोसिएशन के प्रधान ने सभी को बार एसोसिएशन की ओर से होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी बार एसोसिएशन इसी प्रकार हर वर्ष सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता तथा आपसी प्रेम प्यार का प्रतीक पर्व है।

Raindew Multispeciality Hospital बल्लभगढ़ डॉक्टर दीप भारद्वाज ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर बल्लभगढ़ शहर की महिला डॉक्टर्स ने अपने नृत्य से मन मोहा और सभी ने फूलो की होली खेली | महिला रोग विशेष्ज्ञ डॉ अदिति ने अपील की सभी कलर्स का इस्तेमाल न करें |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *