फरीदाबाद (दीपक शर्मा /राकेश सुखवारिया ) | अक्सर आपने देखा होगा की माल , शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि में बर्गर खाने वालो की भीड़ लगी रहती हे लेकिन फरीदाबाद नीलम चौक के पास ही पिछले 15 वर्षो से ” हरिओम बर्गर वाले ” के नाम से धर्मराज रहड़ी पर बर्गर बेक रहे हे |लेकिन जब उनसे हमारे वरिष्ठ सवांददाता दीपक शर्मा एवं राकेश सुखवारिया ने सयुंक्त रूप से पूछा की क्या कारण हे लोग यही पर बर्गर लेने आते हे तो उन्होंने बताया की बर्गर में ताजा सब्जी,चटनी , एवं ब्रांडेड तेल व घी का इस्तेमाल करते हे ताकि गुणवत्ता बनी रहे |
वही दूसरी और जब दुकानदार मालिक से पूछा की कभी आपने फ़ूड इंस्पेक्टर से अपने बर्गर की क्वालिटी चेक कराई हे तो उन्होंने बताया की आजतक कोई भी खाद्य विभाग का अधिकारी नहीं आया हे | इस मोके पर ग्राहकों ने कहा की ” बर्गर हो तो हरिओम बर्गर वाले का ” क्वालिटी के साथ साथ रेट्स भी कम हे