( विनोद वैष्णव ) | जिला जेल नीमका में महिला बंदियों और उनके बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन अजय कुमार मित्तल के निर्देश और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक गुप्ता और सचिव मोना ¨सह की देखरेख हुआ। बादशाह खान अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने जांच की। जेल में 73 महिला कैदियों, इनके साथ 4 बच्चे और 10 महिला स्टाफ का चेकअप किया गया। प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट र¨वद्र गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से जेल में बंद महिला बंदियों व बच्चों के अधिकारियों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बादशाह खान अस्पताल से जनरल फिजिशियन डॉ. योगेश गुप्ता, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. डीएस राठी और महिला विशेषज्ञ डॉ. प्रोमिता मौजूद रहीं।
जिला जेल नीमका में महिला बंदियों और उनके बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
