( विनोद वैष्णव )12वीं कक्षा का सी0बी0एस0सी0 का परिणाम आते ही सेहतपुर स्थित दून भारती पब्लिक स्कूल के बच्चोंए अभिभावकों व अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गयी द्य विगत दशक से अधिक समय से दून भारती पब्लिक स्कूल का वर्ष प्रति वर्ष इलाके में श्रेष्ठ रिजल्ट आता रहा है इस वर्ष भी जहां एक ओर उषा पाण्डेए ज्योति रावत व शिवानी रावत तीनों इकोनॉमिक्स में 95ः लायीं हैं वही निधि चौहान इकोनॉमिक्स में 86ःए प्रियांशी बिज़नेस स्टडीज सब्जेक्ट में 83ःए सौरभ इकोनॉमिक्स में 88ः और मनीष सिंह बिष्ट इकोनॉमिक्स में 75ः लायें हैं मेडिकल लिए हुए बच्चों में राजन चौधरी नें बायोलॉजी सब्जेक्ट में 81ः व केमिस्ट्री में 78ःए हिंदी में शरीन के 97ःए दीपक शाह के 96ः व सुप्रिया गुप्ता के 91ः तरुन राजकुमार हिंदी में 87ः व भावना के बायोलॉजी में 79ः रहे,ज्ञात रहे कि दून भारती पब्लिक स्कूल हमेशा से पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद आदि में भी इलाके में सबसे आगे है द्य यहाँ वूशु.ताई.क्वांडो में राष्ट्रिय जूनियर चैंपियन हितेश नेगीए जिला फरीदाबाद में अंडर.17 में कबड्डी की श्रेष्ठ टीमए अबेकस व वैदिक मैथ्स में अनेकों पुरूस्कार सहितए गायन व अनेकों को.करीकुलर एक्टिविटीज में से दून भारती पब्लिक स्कूल हमेशा से प्रथम रहा है द्य पूरन सिंह डंगवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अनेक बच्चों को स्कालरशिप आदि भी यहाँ दी जाती है द्य
स्कूल के डायरेक्टर मनीष डंगवाल व प्रिंसिपल भारती भाकुनी नें सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है