फरीदाबाद Vinod Vaishnav : उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ-22 का क्रमिक अनशन 44वें दिन भी जारी है। गुरूवार को जिला फरीदाबाद से बल्लभगढ ब्लॉक के अतिथि अध्यापकों ने अपना क्रमिक अनशन संपन्न किया व शाम पांच बजे से फरीदाबाद ब्लॉक के अतिथि अध्यापक जितेंद्र चौधरी, कुसुम, मोनिका, दीपिका, और कृष्णा शर्मा ने अपना क्रमिक अनशन शुरू किया।
पूर्व हसला प्रधान सुशील कन्वा जी एन.आइ.टी.नम्बर-3 के समस्त नियमित और अतिथि अध्यापकों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे तथा माला पहनाकर अतिथि अध्यापकों का अनशन शुरू करवा अपना समर्थन दिया। उन्होंने सरकार से मांग की अतिथि अध्यापक जब से विभाग से आए हैं। तब से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढी और परीक्षा परिणाम में भी सुधार हुआ है। अतिथि अध्यापकों की सेवा सराहनीय रही है। सरकार को चाहिए के इनके 12-13 वर्ष के अनुभव को देखते हुए इनकी सेवाएं नियमित करनी चाहिए।
उपस्थित सभी नियमित अध्यापकों ने मिलकर अतिथि अध्यापकों की मांगो को उचित बताया और सरकार को जल्द से जल्द मांगें मानने के लिए बाध्य किया। अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा हरियाणा प्रदेश में पिछले 12 वर्षों से अतिथि अध्यापक लगातार अपनी निष्ठा और पूर्ण ईमानदारी से अध्यापन कार्य कर बच्चों का सर्वागीण विकास कर रहे हैं। मौजूद सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व उनसे वादा किया था कि सरकार बनने पर पहली कलम से सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित कर दिया जाएगा और उन्हें उनके पिछले कार्य काल का पूर्ण वेतन दिया जाएगा किंतु सरकार अपने वायदे को भूल कर लगातार अतिथि अध्यापकों का शोषण कर रही है। उनकी सरकार से यही मांग है कि एक सही नीति बनाकर सभी अतिथि अध्यापकों को जल्द से जल्द नियमित करें। अभी अतिथि अध्यापक शांतिपूर्वक ढंग से अपना क्रमिक अनशन चला रहे हैं यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा ना किया तो अतिथि अध्यापक हर तरह का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे सड़कों पर उतरेंगे सड़कों पर आम लोगों को सरकार की सच्चाई से अवगत कराया जाएगा कि सरकार वादा करके अपने वादे से मुकर रही है।
इस अवसर पर श्री सुशील कण्वा पूर्व हसला जिला प्रधान,भीम सिहं जिला प्रधान( फरीदाबाद अध्यापक संघ),जिले सिंह तंवर,राकेश शास्त्री, कवि मदन लाल,जितेन्द्र तंवर,गोपाल शास्त्री, उमेश कुमार, धर्मेंद्र शास्त्री, सुन्दर भडाना