हिमाचल प्रदेश के टिंबर ट्रेल में 15 से 17 दिसंबर को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चण्डीगढ, Vinod Vaishnav – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के टिंबर ट्रेल में 15 से 17 दिसंबर को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकास पर मंथन कर नव-हरियाणा के निर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शिविर में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों व अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज भिवानी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार व पार्टी द्वारा समय-समय पर मंथन शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के प्रति गंभीर है और उन्होंने दुबई में अपने 48 घंटों के दौरे के दौरान दो सभाएं की और 13 बैठकें आयोजित की।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेशभर में उनके द्वारा की गई 3700 घोषणाओं में से 2750 घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं। शेष घोषणाओं को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है, जिनको शीघ्र ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समान रूप से विकास के लिए उन्होंने तीन चरणों में प्रदेशभर में दौरे किए हैं। पहले चरण में उन्होंने वर्ष 2014 में सभी जिला मुख्यालयों पर मीटिंग आयोजित की थी। उसके पश्चात दूसरे चरण में विधानसभा स्तर पर जनसभाएं आयोजित की गई थी और प्रत्येक हलकों में अनेक विकासकारी घोषणाएं की गई थी। अब उनके दौरे का तीसरा चरण है, जिसमें वे प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित करके उनके द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है और अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे हैं। उनके द्वारा अब तक 21 जिलों का दौरा किया जा चुका है, शेष रहे जिला कुरुक्षेत्र में इसी महीने के अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि उनके द्वारा अब तक प्रदेशभर में किए गए दौरे के दौरान उनके द्वारा अब तक 3700 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 2750 पूरी की जा चुकी हैं, शेष पर प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कुछ मामले जमीन से संबंधित होने की वजह से लंबित हो जाते हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा ई-भूमि पोर्टल बनाया गया है ताकि ऐसी योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि भिवानी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी है और उसका डीपीआर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या स्कूल की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने बताया कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के बनने के पश्चात दादरी रोड़ पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। प्रदेश में कुछ जगहों पर हुई अपराधिक घटनाओं को दु:खद बताया और कहा कि वारदातों को अंजाम देने वालों को पकडऩे के लिए एसआईटी गठित की गई है और कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्थानीय पंचायत भवन में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, निगरानी समितियों के चेयरमैन एवं सदस्यों तथा पाटी कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम दास सर्राफ, विधायक बिशंभर वाल्मीकि, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, पूर्व विधायक शशि परमार, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया सहित अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *