( विनोद वैष्णव )| टैगोर की छाात्रा वषिंका गर्ग ने सी.बी.एस.ई. की कक्षा दसवीं की परिक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज घोशित सी.बी.एस.ई. दसवीं के परीक्षा परिणामों में 240 छात्र/छात्राओं में से 63 छात्रों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक लेकर अपने ही स्कूल के पिछले रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। कुल 7 छात्रों ने 95 प्रतिषत से अधिक अंक लिए जिनमें वषिंका गर्ग के अतिरिक्त निषा गोयल ने 96.2 प्रतिषत, षिवम षिंगला 96 प्रतिषत मानसी बुधानी 95.4 प्रतिशत, अंजनी 95.4 प्रतिशत यष गर्ग 95.2 प्रतिशत साहिल गर्ग 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।वषिंका, निषा, यष, हिमानी, ने गणित में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
टैगोर के 63 छात्रों का 90 प्रतिषत से अधिक अंक लेकर सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्षन
