फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): टोल प्लाजा पर जाम से लोगों की परेशानी कम करने के लिए और हाइवे पर प्रदूषण में कमी के लिए उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ सेक्टर 16 सर्किट हाउस में बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। इस बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम और हुडा के अधिकारी भी शामिल रहे । बैठक के बाद जानकारी देते हुए विपुल गोयल ने बताया कि बदरपुर, गुड़गांव और पलवल टोल प्लाजा पर यदि 70 मीटर से लंबा जाम लगता है तो टोल फ्री लेन चलाना होगा और इसके लिए 70 मीटर पर निशान भी बनाया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने उद्योग मंत्री को अवगत करवाया कि टोल पर टैक्स की पर्ची काटने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि उनके काम में तेजी आ सके । साथ ही नए कर्मचारियों की भर्ती भी की जाएगी ताकि जाम की स्थिति में एक से ज्यादा कर्मचारी टोल पर्ची काट सकें। विपुल गोयल ने कहा कि एनएचएआई को सभी टोल पर उन्होने नियमों का बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि 1 हफ्ते के अंदर ये सभी काम पूरे हो जाएंगे और लोगों को राहत मिलेगी। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद से लेकर बल्लभगढ़ तक हाइवे पर सौंदर्यकरण के काम को रफ्तार दी जाएगी । उन्होने कहा कि हाइवे के दोनों तरफ पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही एनएचएआई और नगर निगम मिलकर सभी पुलों के नीचे पेंटिंग, पौधारोपण के जरिए सौंदर्यकरण के काम को अंजाम देंगे। उन्होने कहा कि हाइवे पर धूल रहित सफर के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे । विपुल गोयल ने कहा कि टोल प्लाजा पर अगर कोई कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करता है तो लोग एनएचएआई के अधिकारियों को शिकायत कर सकते हैं । इस बैठक में स्मार्ट सिटी का प्रजेंटेशन भी दिया गया । फरीदबाद में बागवानी, चौड़े फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, मैट्रो के खंभो के साथ ग्रीन बैल्ट, लाइटिंग, सहित कई योजनाओं का प्रजटेंशन दिया गया। विपुल गोयल ने कहा कि कुछ दिन में पूरी रूपरेखा तय होने के बाद साफ और स्वच्छ फरीदाबाद के निर्माण कार्य में निश्चित तौर पर तेजी आएगी। उन्होने कहा कि फरीदाबाद में जाम फ्री और धूल रहित ट्रैफिक सिस्टम निश्चित करना उनकी प्राथमिकता है क्योंकि इससे शहर के प्रदूषण में भारी कमी आ सकती है।