फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह में आये प्रोफेसर गणेशीलाल का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने जोरदार स्वागत किया और उनको मंगलमयी शुभकामनाएं दी।सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज उन्होंने ओडिशा का राज्यपाल बन पाए है और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही उनका संकल्प रहा है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला सहित हजारों की संख्य़ा में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का फरीदाबाद आने पर सुरेन्द्र शर्मा ने किया स्वागत
