जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

( विनोद वैष्णव ) |जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, के तत्वाधान में, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव डॉक्टर कविता कांबोज के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान  “उड़ान ” मुझे उड़ने दो के अन्तर्गत गांव रायपुर, अहरवां, रजोलका, व कारना में विशेष क़ानूनी जागरूकता शिवर एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य  व पीएलवी अनिल कुमार, इंद्रजीत के सहयोग द्वारा किया गया।
     पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य ने गांवो में डोर टू डोर जाकर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी दी।   बालविवाह के केवल दुस्परिणाम ही होते हैं जीनमें सबसे घातक शिशु व माता की मृत्यु दर में वृद्धि | शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण नहीं हो पता हैं।वे अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वेहन नहीं कर पाते हैं। बालविवाह रोकने हेतु कुछ उपाय हो सकते हैं जैसे-    समाज में जागरूकता फैलाना, मीडिया इसे रोकने में प्रमुख भागीदारी निभा सकती हैं,  शिक्षा का प्रसार, नुक्कड नाटकों के माध्यम से। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विशेष हस्ताक्षर अभियान में गॉव रायपुर से 721, अहरवां से 1522, रजोलका से 488 तथा गाँव करना से 2287 कुल मिलाकर 5,018 लोगों ने अपने हस्ताक्षर किये। इस हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में  ग्राम सरपंच मोहित रावत, हरिकिशन, रोहताश, तथा रामलाल कुंडू ने सहयोग किया।  इसके अलावा निशुल्क और अनिर्वाय शिक्षा अधिनियम 2009,, व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *