( विनोद वैष्णव ) | 25 साल से जनसुविधाओं को तरस रहे त्रिखा कालोनी, भाटिया कालोनी, रघुबीर कालोनी और शिव कालोनी की 50 हजार आबादी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी राहत प्रदान की मुख्य मंत्री के नेतृत्व में आज एक एतिहासिक फ़ैसला लिया गया जिसमे 40 वर्षों से अनियमित कोलोनियों को नियमित किया गया जिसमे तिरखा कालोनी, रघुबीर कालोनी,भाटिया कालोनी शामिल है।पिछले 40 वर्षों के बीते इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहरलाल खट्टर के संरक्षण और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल जी के सहयोग से और बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है एक बार सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएँ देना चाहते हूँ ।ख़ासतौर पर बहुत-बहुत शुभकामनाए माननीय मुख्यमंत्री खट्टर साहब का,माननीय विधायक मूलचंद शर्मा का इस पावन और पुनीत कार्य के लिये ह्रदय से बहुत-बहुत आभार।
त्रिखा कालोनी, भाटिया कालोनी, रघुबीर कालोनी और शिव कालोनी 40 वर्षों से अनियमित कोलोनियों को नियमित किया
