विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ अनाज मंडी में लगभग 85 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ अनाज मंडी में लगभग 85 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारम्भ किया जिसके अंतर्गत अनाज मंडी और सब्जी मंडी के पुराने पड़ चुके शेड की चादरों को बदला जायेगा और दोनों मंडियों में टूट चुकी पुरानी सड़कों और सीण्सीण्ब्लॉक्स की मरम्मत की जाएगी इस अवसर पर मंडी के व्यापारियों ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नीति पर कार्य कर रही है विकास के मामले में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किसी भी कोने को अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मौके पर पार्षद दीपक यादवएबुद्धा सैनीएराकेश गुजरएहरप्रसाद गौड़एभाजपा मंडल अध्यक्ष एअरुण दिवेदीए ए मार्किट कमेटी के चैयरमेन हुकम सिंह भाटी मंडी के प्रधान सतपाल यादव,कुलविंदर काले,नत्थी डागर,कृष्ण मुरारी, पप्पू,नरेश गोयल सुखबीर सैनी, फकरुद्दीन,रणजीत,सुनील कौशिक,बिल्लू पहलवान,प्रेम मदान,कैलाश वशिष्ठ,बिट्टू ,कौशल शर्मा चंदरसेन, निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा मार्किट कमेटी के सचिव लेखचंद,एक्सण्ई, दीपक वर्मा राव पूरन,विधायक के भाई टीपरचंद शर्मा ,प्रमोद त्यागी तथा सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *