पानीपत (विनोद चौहान )| डॉ अर्चना /सुनीता सिवाच ने abvp, ओर भगत सिंह ब्रिगेडियर टीम के बच्चों की नौल्था में पहलवान ढ़ाबे पर एक मीटिंग रखी।जिसका उद्देश्य भारत निर्माण में हमारे युवाओं की क्या भूमिका है।डॉ अर्चना जी ने कहा कि हमारे युवा चाहे तो हमारा देश क्या नही कर सकता।अगर ये घर और खेत में अपने माँ बाप के साथ मेहनत करे दो खेत से सोना उगले।हमारा युवा समाज की किसी भी बुराई को गंभीरता से ले और मन लगाकर उसे दूर करने की कोशिस करे तो ऐसी कोई बुराई नही जो दूर न हो सके।डॉ अर्चना जी ने पानी के महत्व को बताया ओर उसके बचाव के तरीके बताए।उन्होंने हमारे देश मे हो रहे लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के बारे में कहा कि अगर हर युवा गांव की हर बेटी को अपनी बहन माने ओर उनकी रक्षा करे तो छेड़छाड़ ओर बलात्कार जैसी घटनाएं हमारे देश से बंद हो जाए।शिक्षा के क्षेत्र में प्रकास डालते हुए उन्होंने कहा कि हर युवा आज शिक्षित है अगर वो अपने घर और अपने आस पास 4 या 5 बुजुर्गों या वो जो शिक्षित नही है उन्हें कुछ समय देकर पढ़ाए तो अनपढ़ता खत्म हो सकती है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुनीता सिवाच,नीरज आर्य,अंकित,अभिषेक,विकास,मनोज आर्य,जितेंद्र आर्य,कालू डिडवारी,फते सिंह,परवीन वॉइस चेयरमैन ब्लॉक समिति,सन्नी,विशाल,जैकी,मुन्ना,अरविंद, अमित जागलान,सचिन,देवराज,विवेक नरवाल आदि उपस्थित रहे ।
डॉ अर्चना /सुनीता सिवाच ने abvp, ओर भगत सिंह ब्रिगेडियर टीम के बच्चों की नौल्था में पहलवान ढ़ाबे पर एक मीटिंग ली
