( विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपावली धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । छात्रों के द्वारा दीप सजावट और रंगोली बनाई गई । सभी बच्चों ने अपनी – अपनी कक्षाओं की सजावट की । सभी बच्चों और शिक्षकों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाईयाँ दी । इसके साथ ही दिशा टी.वी द्वारा शुरू किए जाने वाले कार्यक्रम सितारों की खोज में विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने भाग लिया ।बच्चों को समझाया कि पटाखे चलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, ऐसे में ग्रीन पटाखे ही चलाएं और न्यायालयों के आदेश की पालना करते हुए सिर्फ 8 बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे चलाएं। बच्चों का प्रेरणा दी कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जि मेदारी है। दीपावली दियों का त्योहार है खुशियों का त्योहार है इसे मिलजुल मनाना चाहिए और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
दीपों का ये पावन त्योहार , आपके लिए लाये खुशियाँ हज़ार ।
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार , दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार ।।