फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 के विधायक नगेन्द्र भडाना ने विकास की गति को निंरतर जारी रखते हुए आज सारन चौक, बाबा शांतिनाथ चौक से पुरानी ओल्ड प्रैस काालोनी, शिव मंदिर तक की सडक की बीच में डिवाईडर बनाकर पोल बनाकर एलईडी लाईटे लगाने के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया जो जल्द ही पुरे क्षेत्र में लगवायी जायेगी जिससे क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा। भडाना ने कहा कि इसी तरह एनआईटी 86 के सभी चौक चौराहों पर हाई मास्क लाईट लगाकर क्षेत्र व चौक चौराहो को जगमगाहट किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों व बुजुर्गो से इस कार्य का शुभारंभ विधायक महोदय द्वारा करवाया गया। उन्होने कहा कि यह सम्मान लोग ही क्षेत्र को सुंदर बनाने में मेरे सहायक है इसीलिए इनसे विकास कार्यो का शुभारंभ करवाना ही मेरा कर्तव्य बनता है क्योकि यह मेरी ताकत है। भडाना ने कहा कि क्षेत्र के विकास में माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर ने किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड रखी है उनसे जब जब हमने क्षेत्र के विकास को लेकर कोई प्रस्ताव रखा उन्होंने तुंरत प्रभाव से मानते हुए उस मांग को पूरा किया जिसके लिए मैं क्षेत्र की जनता की तरफ से मुख्यमत्री का आभार जताते हैं। इस अवसर पर पार्षद वीर सिंह नैन, आशा राम ठाकुर, सुंदर मावी, सुरेन्द्र शर्मा, सुन्दर नैन, कन्हैया प्रधान, विरेन्द्र राठौर, मुकेश त्यागी, लाला राम सैनी, राम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने विधायक नगेन्द्र भडाना का आभार जताया।
Related Posts
असम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिग्ग्जो ने किया जीत का शन्खनाद्
जैसा की आपको पता है असम में चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण का मतदान भी सफलतापूर्वक…
फरीदाबाद का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक डायलिसिस कार्यक्रम क्यूआरजी अस्पतालों में शुरू किया गया
फरीदाबाद, Vinod Vaishnav : क्यूआरजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों (क्यूआरजी हेल्थ सिटी और क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल और रिसर्च सेंटर) फरीदाबाद ने आज…
जल संरक्षण एवं पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया :-सुनीता नागर
( विनोद वैष्णव ) | सरकारी स्कूल नम्बर 3 में भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट ( रजिo ) एवं राष्ट्रीय…