फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | विधायक मूलचंद शर्मा ने आज 1.75 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण योजना में तैयार हुए सेक्टर. 2 के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया इस मौके पर मौजूद सेक्टर 2 व आसपास के लोगों ने विधायक मूलचंद शर्मा का इसके लिए आभार व्यक्त किया ,
1 साल के कार्यकाल में तैयार हुए इस कम्युनिटी सेंटर का विधायक मूलचंद शर्मा ने 1 साल पहले शिलान्यास किया था जो अब पिछले दिनों बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया और अब इसे यहां रहने वाले लोगों को शादी व अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा 6 फरवरी 2016 को बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में हुई जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 133 करोड रुपए की जो घोषणाएं की थी उनमें बल्लभगढ़ का यह कम्युनिटी सेंटर भी शामिल था। विधायक ने कहा कि सेक्टर 62 सेक्टर 64 और अब सेक्टर 2 के बाद बल्लभगढ़ में तीन और बड़े कम्युनिटी सेंटर बनाए गए है जिनमें आदर्श नगर और हरी विहार का कम्युनिटी सेंटर प्रमुख रूप से शामिल है। विधायक ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की देन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया।
सेक्टर . 2 की रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया प्
इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी अमरदीप जैन पार्षद दीपक यादव,हरप्रसाद गौड़,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी, प्रताप भाटी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी ,महेश मालवीय,बिल्लू पहलवान,वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सण्ईण्एन अजित सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में पार्ट के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |