सेक्टर-3 में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का शिलान्यास

बल्लभगढ़ Vinod Vaishnav |सेक्टर-3 में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक मूलचंद शर्मा ने शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। स्कूल के बनने से सेक्टर-3 व आसपास की कॉलोनियों की छात्राओं को लाभ मिलेगा।विधायक मूलचंद शर्मा की मांग पर फरवरी 2016 में अनाज मंडी बल्लभगढ़ में हुई रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सेक्टर-3 में लड़कियों के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बनवाने की मांग की थी। स्कूल के बनने से सेक्टर-3, 2, राजा नाहर ¨सह कॉलोनी, शिव कॉलोनी, सिही गांव, तिरखा कॉलोनी की छात्राओं को लाभ मिलेगा।इस अवसर पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि चुनावी वादे के अनुसार भाजपा सरकार जनता को मूलभूत सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी व बिजली हर क्षेत्र में समान रूप से मुहैया करा रही है। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नीति पर कार्य कर रही है।इस मौके पर चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, टिपरचंद शर्मा, पार्षद कपिल डागर, दीपक यादव, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, चेयरमैन महावीर सैनी केसी शर्मा, विष्णु अग्रवाल, अरुण, फकरुदीन, सुबलेख मलिक, राजबाला, पुष्पा, गायत्री, कार्यकारी अभियंता सतपाल दहिया, उपमंडल अधिकारी अजीत ¨सह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *