फरीदाबाद, 27 अप्रैल । केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक तौर पर मजबूत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस कार्यकाल के दौरान एक नए भारत के निर्माण की नींव रखी और समय आने पर भारत की ताकत को भी दिखाने का काम किया है, चाहे फिर वह सर्जिकल व एयर स्ट्राईक हो या फिर अंतरिक्ष में मिसाइल से सैटेलाईट गिराने की बात तो हर मुद्दे पर मोदी सरकार ने भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी अहसास हो गया है कि यह हिन्दुस्तान 1962 वाला नहीं है बल्कि यह मोदी का हिन्दुस्तान है। गुर्जर शनिवार को अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर-21 अग्रवाल सेवा सदन, सेक्टर-2 में बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव खौरी जमालपुर चौपाल, सिरोही, आलमपुर, टीकरी खेड़ा, कोट, धौज, पाखल, पावटा, गोठडा मोहब्बताबाद, नया गांव आदि में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गुर्जर का लोगों ने फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत करते हुए उनके खुले समर्थन का ऐलान किया। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत को कश्मीर बनाना चाहती है, उसकी सोच है कि यहां देशद्रोही गतिविधियां चलती रही, इसलिए कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में देशद्रोह का कानून समाप्त करने का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देशद्रोहियों से लगाव है, जबकि भाजपा को देश से प्रेम करने वालों से लगाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की एकता व अखंडता से जुड़ा है और जनता अपने पूरे विवेक के साथ निर्णय लेगी। भाजपा प्रत्याशी गुर्जर ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि मनोहर सरकार के कुशल नेतृत्व में एनआईटी क्षेत्र से भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां पिछले साढे चार सालों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य सम्पन्न हो चुके है, जो भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में सडक़ों का जाल, रेनीवेल योजना के तहत पीने का पानी, सीवरेज सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं में मजबूती से काम चल रहा है। इस मौके पर एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि मनोहरलाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से इस क्षेत्र में विकास की चहुंमुखी बयार बह रही है और यहां करोड़ों रुपये की राशि से भरपूर विकास कार्य हो रहे है, जिसके लिए एनआईटी क्षेत्र की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, सुरेंद्र तेवतिया चेयरमैन, यशवीर डागर, दीपक चौधरी, रामबीर चेयरमैन, धर्मबीर भड़ाना, दयानंद भडाना, जसवीर भडाना, पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, चौ. जिले सिंह, श्रीचंद, सुरेंद्र भडाना, जम्मू सरपंच, पप्पू ठेकेदार, जाकिर मास्टर, जसमैस सरपंच, सूरजमल सरपंच, शब्बीर सरपंच, तैयूब सरपंच, सुबोध महाशय, शरीफ सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Related Posts
एस. पी. कान्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल में 12वी कक्षा में शत प्रतिशत परिणामों के साथ अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एस. पी. कान्वेंट सीनियर सेकंड्री स्कूल विजय नगर बल्लभगढ़ में वीरवार को 12वी कक्षा में शत प्रतिशत…
जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट 2०18- 19 का जीबीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल…
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला आज 1लाख 65 हजार लोगों ने मेला देखा
सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहा 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में आज…