फरीदाबाद (दीपक शर्मा ) | । कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना आज एनआईटी 86 से विधायक रहे पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा के घर पहुंचे इस दौरान उनका फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया वहीं स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की धर्मपत्नी माया शर्मा ने अवतार भड़ाना को जीत का आर्शीवाद दिया और पंडित परिवार के राजनीतिक वारिश नीरज शर्मा ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ अवतार भड़ाना को बिना किसी शर्त समर्थन दिया और उनको भरोसा दिलाया की एनआईटी 86 में वो घर- घर में जाकर उनके लिए वोट मांगेंगे और इस क्षेत्र से उनको भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेंगे। लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह आज उन सभी लोगों के ऋणी हो गए है, जिन्होंने उन्हें खुलेआम समर्थन दे विजयी होने का आर्शीवाद दिया है, इससे साफ है कि फरीदाबाद क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है, ऐसे में कांग्रेस के अवतार भड़ाना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा आम गरीब, किसान, मजदूर, छोटा, व्यापारी वर्ग, महिलाओं एवं युवाओं की आवाज को बुलंद तरीके से उठाया है तथा सत्ता में रहते हुए इन सभी वर्गाे के लाभार्थ कार्य किए है और विकास ही उनका पहला मुख्य लक्ष्य है। यही कारण है कि आज फरीदाबाद में जितने भी विकास कार्य दिख रहे है, वह सभी उनके सांसद काल की ही देन है क्योंकि इनमें बदरपुर फ्लाईओवर, सिक्स लेन हाईवे, बाईपास, मेडिकल कालेज, फरीदाबाद से गुडग़ांव, बल्लभगढ़ से सोहना रोड, आईएमटी के अलावा पानी की रेनीवेल योजना व मेट्रो परियोजना सहित हजारों करोड़ रुपये के ऐसे अनेकों विकास कार्य है, जो लोगों को खुली आंखों से दिखते है, जबकि भाजपा राज में ऐसा कोई एक कार्य पूरा नहीं हुआ, जो मौजूदा केंद्रीय राज्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास व उद्घाटन किया गया हो। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि फरीदाबाद में सुशासन और विकास के लिए फिर से एक बार कांग्रेस को चुने क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही सभी को साथ लेकर फरीदाबाद के खोये ही स्वरुप को लौटा सकती है। इस अवसर पर पंडित परिवार के साथ मौजूद रहे फारुख ठेकेदार, सुरेश शर्मा, पप्पू, हाजी, मकसूद, भगवत कौशिश, अरुण, समसूल, जब्बार, सत्तार, सूबेदार, असलूप, कोची, साबिर, आतिफ, असलम, दादा समसू, मुस्ताक, नरेश कौशिक, आजाद, सरपंच नसरू, वाहिद, हाजी आंसू, हबीब, जफर, प्रवीण शर्मा, तुलाराम शास्त्री, धर्मवीर मलिक, सुरेंद्र अहलावत, जीतू कौशिक, केशव गौड़, संदीप, राहुल भारद्वाज, सतपाल शर्मा, रविन्द्र चौधरी, दीपक शर्मा,बिज्जू चंदीला, छत्तरपाल दिवाकर, ओमप्रकाश, संदीप, टीटू, गोल्डी, मनीष, दीपक नंबरदार, सुल्ली चंदीला, आजाद, सरपंच सिरोही, बाबू, अंकुश, विशाल बेनीवाल, रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह , मनोज भाटी, हरबीर मावी, जाहिद खान, रमेश छोक्कर, संजय बघेल उर्फ कारण, कश्मीर, राजीव चौहान, वरुण पंडित, अंकित सक्सेना, संजय बघेल, आरिफ खान, अकबर खान, आशु खान, प्रमोद मावी, बलजीत डागर, हैप्पी, आबिद खान, सुदेश सक्सेना, रोनी, मेहर सिंह, सुरेंद्र अहलावत, सुरेंद्र सिंह दहिया, मदन शर्मा, तुला राम शास्त्री, कन्हैया लाल वकील, प्रिंस कंबोज, मोनू, धर्मपाल मलिक, वहीद, आस मोहम्मद, तैयूब सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Related Posts
पुलिस लाईन सै0 30 के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कुल में धुमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| पुलिस लाईन स्थित डीएवी स्कुल में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि नीतिका गहलोत, पुलिस…
लिंगयास विद्यापीठ ने शुरू कि ऑनलाइन शिक्षा सुविधा व् सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 50 % छात्रवृत्ति का एलान
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद स्थित लिंगयास विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने इस लॉक डाउन के समय सभी विद्यार्थियों को निशुल्क कॉउंसलिंग…
अंतराष्टीय योग दिवस के ख़ास मौके पर रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ग्रेटर, होटल रैडिसन ब्लू
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। टीम ख़ुशी एक एहसास और टेन स्माइल्स फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में फरीदाबाद के पांच सितारा होटल,…