फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| शिव दुर्गा विहार, लक्कड्पुर, स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के 81 छात्रों में से कॉमर्स की कीर्तिका चौधरी ने 93.2% अंक, हुमेनिटिस में शबनम प्रवीण ने 80.2% अंक और विज्ञान में प्रियंका सिंह ने 77.2% अंक प्राप्त किए। विषयानुसार परिणाम कुछ इस प्रकार रहा मनीषा झंझोट ने फ़िज़िकल एडुकेशन मे 98 अंक, कीर्तिका ने अकाउंट में 95 अंक, इक्नोमिक्स में 95 अंक एवं बिज़नस स्टडीस में 92 अंक, शबनम ने हिन्दी में 91 अंक, प्रियंका ने इंग्लिश मे 89 अंक, मनीषा ने हिस्टरी में 87 अंक, आशुतोष ने कैमिस्ट्रि में 86 अंक, सौरव रावत ने पॉलिटिकल साइन्स में 82 अंक, पुष्पा ने फ़िज़िक्स में 82 अंक, प्रियंका ने बयोलॉजी में 72 अंक एवं सौरव मीना ने मेथ में 62 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष फूल चंद भड़ाना जी एवं प्रधानाचार्या सुदेश भड़ाना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी उन्हें सम्मानित किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी अभिभावकों और अचार्य गणों को उत्कृष्ट परिणाम की बधाई दी।
छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आइडियल पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया
