फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | सीबीएसई के घोषित हुए परीक्षा परिणामों में विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन किया गया। कामर्स संकाय में टीना खंडेलवाल ने 93.5 प्रतिशत अंक हाङ्क्षसल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। टीना ने अंग्रेजी में 85, इकनोमिक्स में 97, बिजनेस स्टडीज में 97, एकाउंटेंसी में 95 व फिजीकल एजुकेशन में 90 प्रतिशत अंक हांसिल किए। टीना खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसीपल व उसके परिजनों ने उसे मुबारकबाद दी। टीना के परिजनों ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था की उनकी बेटी परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होगी। टीना ने बताया कि यह सब वह अपने अध्यापकों व माता-पिता के आशीर्वाद के कारण ही कर पाई है। टीना ने बताया कि उसका सपना है कि वह आइएएस अधिकारी बनकर देश को अपनी सेवाएं देना चाहती हैं, ताकि सरकार जो नीतियां बनाती हैं, उन्हें धरातल पर उतार कर आमजन को लाभ मिल सके। टीना ने बताया कि सामान्य ज्ञान के अलावा रोजाना देश और विदेश में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाना उनकी दिनचर्या में शामिल है।
विद्या मंदिर स्कूल की टीना खंडेलवाल ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व माता-पिता का नाम किया रोशन
