कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने पूरे परिवार के साथ बूथ नंबर 67 पर मतदान किया
Posted by: admin | Posted on: May 12, 2019
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने अपनी पत्नी मंजू सिंगला एवं अपने पूरे परिवार के साथ ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी स्थित राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय के बूथ नंबर 67 पर मतदान किया| उनके साथ नितिन एवं खुशबू सिंगला, कैलाश एवं कोमल सिंगला, करण एवं शेफाली सिंगला, अभिलाष एवं प्रिन्सी सिंगला, अजय एवं अर्चना सिंगला मौजूद रहे| उन्होंने जनता से भी मतदान करने की अपील की|
« कांग्रेस प्रत्याशी ने की 4 बूथों पर की पुन: मतदान करवाने की मांग -बूथ कैप्चरिंग करने का लगाया आरोप