फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एस0जी0एम0 नगर में स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में ‘हिंदुस्तान टाइमस ‘ की ओर से ‘टाई एंड डाई‘ वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा VI से XI तक के विद्यार्थियों ने भाग लियां बच्चों ने रूचिपूर्वक निदेशानुसार अपने रूमाल पर कार्य किया तथा उसे बेहद खूबसूरत रंगों से व कलात्मक रूप से सजाया। शिक्षा प्रणाली में इस प्रकार की गतिविधियों का समावेश बेहद आवश्यक है। जिससे बच्चे का सर्वागींण विकास होता है। वर्कशाॅप स्कूल की निदेशिका विजयलक्ष्मी के उपस्थिति मे सम्पूर्ण हुई।
वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में ‘हिंदुस्तान टाइम्स‘ की ओर से ‘टाई एंड डाई‘ वर्कशाॅप का आयोजन
