बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव ) | डीएवी 14 फरीदाबाद स्कूल की पहली कक्षा का छात्र विराट तोमर ने रविवार को कुरुक्षेत्र लाडवा के दून पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग कप चैंपियनशिप 2019 में रजत मेडल लेकर बल्लभगढ़ का नाम रोशन किया । यह पदक विराट ने 22 किलोग्राम भार में जीता, इससे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी ब्रोंज तथा रजत पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया विराट तोमर की इस उपलब्धि के लिए डीएवी प्रधानाचार्य अनिता गौतम, कोच आमिर खान एवं राम भंडारी चीफ कोच ड्रैगन फाइटर अकैडमी ने बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है विराट तोमर पढ़ाई के पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेता है उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रिंसिपल अनिता गौतम ने विराट तोमर उसके अभिभावकों को बधाई दी।
राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग कप चैंपियनशिप 2019 में बल्लभगढ़ के विराट तोमर ने रजत पदक जीता
