जैन समाज ने कृष्णपाल गूर्जर के मंत्री बनने पर दी बधाई

0
Manoj JAin

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के सांसद कृष्णपाल गूर्जर को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सामाजिक अधिकारिता और सशक्तिकरण राज्यमंत्री का पद सौंप कर फरीदाबाद वासियों को गौरवान्वित किया है यह वकतव्य सीए मनोज जैन ने आज कृष्णपाल गूर्जर के सैक्टर 28 स्थित कार्यालय पर उन्हें बधाई देते हुए कहे। सीए मनोज जैन ने कहाकि गूर्जर को मंत्री बनाना जरूरी था क्योकि उन्होंने पूरे ही देश में तीसरे स्थान पर अपनी जीत दर्ज कर सासंद बने है। उन्होंने कहा कि गूर्जर ने सदैव फरीदाबाद को पूरा मान सम्मान दिया है और सदैव फरीदाबाद को विकास के मामले मे न. 1 पर रखा है। आज फरीदाबाद जिस बुलंदियों केा छू रहा है उसका श्रेय माननीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने फरीदाबाद सहित हरियाणा को उच्च मुकाम पर पहुंचया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का शहर, गांव व कालोनी आज एक समान विकास कार्यो से सरोबोर है। फरीदाबाद के गांव भी आज सेक्टरों का मुकाबला कर रही है सुंदर पार्क, पक्की नालियां, सिमेटिड सडके सहित सुदंर पार्को का निर्माण गूर्जर के नेतृत्वकाल मे ही हुआ है।
इस मौेके पर गूर्जर ने कहा कि आज जो सम्मान मुझे मिला है उसका श्रेय मैं फरीदाबाद की जनता को देता हूं जिनका प्यार और आशीर्वाद मत के रूप में उन्हें मिला। उन्होंने कहा अगर फरीदाबाद की जनता का यह अहसान कभी नहीं उतार पायेंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश जैन, लक्ष्मी जैन, दीपक जैन, हितेष जैन, विजय भाटी, चिराग जैन, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *