फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | शहर में अवैध नशे और सट्टे के बढते कारोबार पर रोकधाम को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई की बढते नशे के अवैध करोबार और सट्टे के व्यापार से युवाओं की जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है इसलिए इस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी की जाए। डीसी ने भी उचित कानूनी कार्रवाही का आश्वन दिया। हुयमन लीगल एड एन्ड क्राइम कंट्रोल र्ओगनाइजेशन के तत्वाधान में सौपे गए ज्ञापन के समय मुख्य तौर पर महासचिव राधिका बहल,पिंकी चोपडा,कुसम,रेखा और गीता मौजूद थे। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में किस तरह बढते अवैध नशे का कारोबार तेजी से बढता जा रहा है जिसकी चपेट में युवा आ रहे है। बकायदा इसके लिए अवैध नशे का कारोबार कर रहे लोगों द्वारा रणनीति बनाई जाती है और युवाओं को शुरूआत में निशुल्क नशा उपलब्ध करवाया जाहा है और जब यह युवा नशे का आदी हो जाता है तो उनसे नशे के लिए महगे दाम वसूल किए जाते है। शहर में बढते हुए नशे मे प्रमुख तौर पर अवैध शराब,अफीम,गाजा और चरस का कारोबार चरम पर है। इतना ही नही यह नशे के व्यापारी लोगों को सट्टा खेलने के लिए भी उकस कर अपने चंगुल में फसा रहे है। बाद में उन्हे जानबूझ हराया जाता है और हारने के बाद उनसे 10 से 20 प्रतिशत तक मूल्य दर से ब्याज लिया जाता है। इसके लिए उन्हे जान से मारने की धमकी ही नही बल्कि मानसिक तौर एंव शारीरिक तौर पर प्रताडित भी किया जा रहा है। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि यह कारोबार एनआईटी क्षेत्र विशेष तौर पर एनआईटी-2 में पर फल-फूल रहा है। जिसको लेकर उनकी संस्था जल्द ही प्रदर्शन कर अपना रोष व्याप्त करेगी। उन्होने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षो में बहुत से युवाओं को अपनी जिंदगी इस तरह के कारोबार कर रहे लोगों के बहकावे में आकर खो दी है।
Related Posts
पुलिस कमिश्रर ने पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कर बच्चों को समानित किया
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): पर्यावरण प्रेमी एवं जिले के पुलिस कमिश्रर अमिताभ सिंह ढिल्लो का कहना है कि पर्यावरण को…
सिद्वपीठ श्री हनुमान मंदिर के साथ बजरंग दशहरा और खुशरंग दशहरा कमेटी भी मनाएंगे दशहरा पर्व
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सिद्वपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक के साथ अब बजरंग दशहरा कमेटी 1 जे ब्लाक और खुशरंग दशहरा कमेटी…
बाबा रामकेवल ने की कैंसर पीडित युवती की मदद
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में लोगो की मदद के लिए अपना सर्वधा त्याग करने वाले बाबा रामकेवल…