फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | शहर में अवैध नशे और सट्टे के बढते कारोबार पर रोकधाम को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई की बढते नशे के अवैध करोबार और सट्टे के व्यापार से युवाओं की जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है इसलिए इस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी की जाए। डीसी ने भी उचित कानूनी कार्रवाही का आश्वन दिया। हुयमन लीगल एड एन्ड क्राइम कंट्रोल र्ओगनाइजेशन के तत्वाधान में सौपे गए ज्ञापन के समय मुख्य तौर पर महासचिव राधिका बहल,पिंकी चोपडा,कुसम,रेखा और गीता मौजूद थे। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में किस तरह बढते अवैध नशे का कारोबार तेजी से बढता जा रहा है जिसकी चपेट में युवा आ रहे है। बकायदा इसके लिए अवैध नशे का कारोबार कर रहे लोगों द्वारा रणनीति बनाई जाती है और युवाओं को शुरूआत में निशुल्क नशा उपलब्ध करवाया जाहा है और जब यह युवा नशे का आदी हो जाता है तो उनसे नशे के लिए महगे दाम वसूल किए जाते है। शहर में बढते हुए नशे मे प्रमुख तौर पर अवैध शराब,अफीम,गाजा और चरस का कारोबार चरम पर है। इतना ही नही यह नशे के व्यापारी लोगों को सट्टा खेलने के लिए भी उकस कर अपने चंगुल में फसा रहे है। बाद में उन्हे जानबूझ हराया जाता है और हारने के बाद उनसे 10 से 20 प्रतिशत तक मूल्य दर से ब्याज लिया जाता है। इसके लिए उन्हे जान से मारने की धमकी ही नही बल्कि मानसिक तौर एंव शारीरिक तौर पर प्रताडित भी किया जा रहा है। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि यह कारोबार एनआईटी क्षेत्र विशेष तौर पर एनआईटी-2 में पर फल-फूल रहा है। जिसको लेकर उनकी संस्था जल्द ही प्रदर्शन कर अपना रोष व्याप्त करेगी। उन्होने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षो में बहुत से युवाओं को अपनी जिंदगी इस तरह के कारोबार कर रहे लोगों के बहकावे में आकर खो दी है।
Related Posts
मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से बल्लभगढ़ का हो रहा है चहुंमुखी विकास : मूलचंद
फरीदाबाद Vinod Vaishnav । बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर…
उड़ान NGO के द्वारा ऑनलाइन तीज का तीन दिवसीय आयोजन किया गया :-सारिका
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | प्रति वर्ष उड़ान NGO फ़रीदाबाद शहर में बड़े स्तर पर तीज मेले का आयोजन करता…
Amitabh Singh Dhillon, Commissioner of Police Faridabad visited Surajkund Mela Grounds on to oversee Security, Traffic & Parking Arrangements during 32nd Surajkund International Crafts Mela
Brajesh Bhodriya | Amitabh Singh Dhillon, IPS, Commissioner of Police Faridabad visited Surajkund Mela Grounds on 23.1.2018 to oversee the preparations regarding…