फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आरोप लगाया है कि मंत्री विपुल गोयल अपने लाभ के लिए ओल्ड फरीदाबाद की टूटी सड़कोंपर राजनीति कर रहे हैं| पहले उन्होंने ही इन सड़कों को बनने नहीं दिया और अब जब जनता की आवाज पर प्रशासन ने सड़क बनाने का वादा किया है तो मंत्रीइसकी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं| लखन कुमार सिंगला ने कहा कि उद्योग मंत्री ने ओल्ड फरीदाबाद की जनता से कोई बैर निकालने के लिए पांच महीने से खोद कर डाली सड़कें नहीं बनने दीअब जबकि हमारे प्रयासों से नगर निगम आयुक्त श्रीमति अनीता यादव ने सड़कें बनाने की कार्यवाई शुरू की तो मंत्री ने इसपर फिर राजनीति शुरू कर दी है|उन्होंने ओल्ड बाजार के अपने दो तीन रिश्तेदार और उनके कर्मचारियों को सामने कर ऐसा जताया कि जैसे बाजार के दुकानदार उनके साथ हैं और उनसे सड़क बनाने की गुहार लगा रहे हैं| जबकि सच्च्चाई सब जानते हैं कि ओल्ड फरीदाबाद में करीब छह हजार दुकानदार हैं जो उद्योग मंत्री विपुल गोयल से गुस्से में हैं क्योंकि मंत्री जी की लापरवाही के कारण उनकी रोजी रोटी पर सामत आ गयी है| लेकिन मंत्री जी को जैसे किसी की परवाह ही नहीं है|सिंगला ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद की लगभग सभी सड़कें खोदकर डाली हुयी हैं| जिसके कारण इ रिक्शा, रिक्शा , स्कूटी और बाइक आदि स्लिप होने कीघटनाएं आम हो गयी हैं जिससे अनेक लोगों के फ्रैक्चर भी हुए हैं वहीँ दुकानदार पूरा दिन धूल ही साफ करने को मजबूर हैं| सिंगला ने कहा कि बाजार से ग्राहकगायब हो गया है वहीँ उड़ती धूल के कारण लोगों को दमा और टीबी के रोगों का खतरा बढ़ गया है| लेकिन इस ओर मंत्री जी ध्यान नहीं है| लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मंत्री जी जनता के साथ राजनीति न करो और प्रशासन को अपना काम करने दो| सिंगला ने कहा कि हमें नगर निगम आयुक्तश्रीमति अनीता यादव पर पूरा भरोसा है| प्रशासन सड़कों को जल्द बनवाएगा और हम उनका धन्यवाद् भी करेंगे| गौरतलब है कि लखन कुमार सिंगला ने प्रशासन को 10 दिन में सड़क निर्माण शुरू न होने पर जनता के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी| जिसके बादप्रशासन हरकत में आया है|
Related Posts
एमवीएन विश्वविद्यालय लॉकडाउन की कठिन परिस्थितियों में विद्यार्थियों को ई लर्निंग प्रणाली के द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहा है
पलवल (विनोद वैष्णव ) | आज के समय की कठिन परिस्थितियों में जब पूरा विश्व कोरोना के संक्रमण से जूझ…
ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रहा उत्कृष्ट परिणाम
( विनोद वैष्णव ) | सी. बी. एस. सी. 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में ब्लू बर्ड सी. सै.स्कूल…
दसवीं कक्षा के परिणाम में एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल ,जवां के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल ,जवां का शानदार प्रदर्शन सीबीएसई द्वारा जारी कि ये गए दसवीं कक्षा…