नुहुँ (विनोद वैष्णव )|हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की शाखा नूहं जिले के 19 गांव के स्कूलों में चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया करीब 30 दिन चले समर कैंप में बच्चों को शिक्षा पेंटिंग ,योगा, सहित अन्य कलाओं का ज्ञान दिया गया। मंगलवार को शाहपुर नंगली गांव के सरकारी स्कूल में समर कैंप का समापन समारोह किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद रहे ।समापन कार्यक्रम में समर कैंपों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 200बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के प्रति जागरुक किया ।समर कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो का मनोबल बढ़ाया।खंड शिक्षा अधिकारी ने भी समर कैंप के आयोजन की प्रशंसा की ।यहां बता दें कि जिला बाल कल्याण परिषद नूंह और एस आर एफ संस्था के सहयोग से 19 गांव के 42 स्कूलों में करीब 800 बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप लगाया ।समापन समारोह कार्यक्रम में सेट अमरचंद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर प्रधान धामसेवा सलाहकार मंत्री मुकेश दहिया जिलाध्यक्ष पुनीत महासचिव एडवोकेट प्रवीण गोयल व न्यूज पोर्टल एेसोसियन ने सभी बच्चों को पैन वितरण किया व कैलास धर्म ट्रस्ट के हरियाणा संगठन मंत्री राकेश सुखवारिया जिला सचिव किरण सहित मंच संचालन लेक्चरर अशरफ मेवाती सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Posts
फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..
मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो…
मच्छरजनित बीमारियों के बारे में जागरूकता विकसित करने के लिए नवीन गोयल का डेंगू रोकथाम अभियान
गुरुग्राम (विनोद वैष्णव )|भाजपा जिला सचिव नवीन गोयल ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, ग्रीन, क्लीन, फीट गूरूग्राम की मुहिम के…
कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल देगा होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीनवैली के निर्देशक भारत भूषण शर्मा सिर्फ एक नाम ही नहीं एक सोच हैए…