फरीदाबाद | दैनिक जागरण अखबार के फोटो जर्नलिस्ट संजय शर्मा के बेटे विनय शर्मा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने में पुलिस अभी तक नामाक रही है। मुख्य अरोपियों को गिरफ्त में लेने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा ने सोमवार को एसीपी जयवीर राठी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अपराधितयों को किसी तरह का राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके चलते पुलिस मुख्य आरोपियों में गिरफ्तार करने से बच रही है।पराग शर्मा ने कहा कि 19 जुलाई को दिन दहाड़े कुछ लोगों ने विनय शर्मा की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने जांच करते हुए चार आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी भी मुख्य साजिशकर्ता खुले में घूम रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि अपराधियों को कुछ बड़े लोगों का संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के कार्यकाल में अपराधअपने चरम पर रहा है। पिछले कुछ दिनों में शहर में हुई हत्याएं इस बात का सबूत हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो रही है। आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन कोई मुस्तेदी नहीं दिखा रहा है। इससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं और वो आए दिन नए अपराधों अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के इस ढीले रवैये के चलते प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और दूसरी तरफ प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर पूरी तरह से मस्त हैं। उन्हें अपराध बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।पराग शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार अपराधियों को पकड़ने व उन्हें सजा दिलाने की जगह उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जल्द ही विनय शर्मा की हत्या के मुख्य अरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी। मौके पर संजय शर्मा, बिजेंद्र कसाना, दीपक कपासिया, राजा कौशिक, अनील सरपंच, संजीव कपासिया, पंकज कपासिया, सागर राणा, विक्रांत राव, धीरू नागर, राजेश बैसला, दीपक ठाकुर, दीपक सिंह आदि मौजूद थे।
Related Posts
स्मार्ट फरीदाबाद को पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रयासरत :- पुरषोत्तम लाल बब्बर
स्मार्ट फरीदाबाद को जमीनी स्तर पर स्वच्छ बनाने एवं पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रयासरत मशहूर उद्योगपति पुरषोत्तम लाल…
जनसेवा करना अपने आप में एक बडी चुनौती:दलबीर
Brajesh Bhadoriya/ Vinod Vaishnav । ह्मूमैन लीगल ऐड एण्ड क्राइम कंट्रोल आगे्रनाइजेशन एनजीओं (रजि.) संस्था द्वारा एनजीओं तत्वाधान में कार्यक्रता…
ST. BML SR SEC SCHOOL ANANGPUR मे आपदा से निपटने के गुर सिखाये गए
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ST. BML SR SEC SCHOOL ANANGPUR मे आपदा से निपटने के गुर सिखाये गए |…