फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग व् प्रदेश स्तरीय शूटिंग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 23 जूलाई से 28 जूलाई तक आयोजित हरियाणा शूटिंग एसोसिएशन की ओर से इंटर स्कूल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बल्लबगढ़ के कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थी शिवा नरवाल और शिखा नरवाल ने स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया । कुंदन ग्रीन वैली के शूटर पिस्टल इवेंट में भी हावी रहे । प्रदेश स्तरीय मुकाबले में शिवा नरवाल ने दस मीटर एयर पिस्टल में जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। तथा इंटर स्कूल शुटिंग मुकाबले में एकल में स्वर्ण एवम् टीम में कांस्य प्राप्त किया। इसी स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने इंटर स्कूल जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा प्रदेश स्तरीय स्कूल मुकाबले में व्यक्तिगत स्तर पर सिल्वर पदक प्राप्त किया। इसी के साथ स्कूल के छात्र अमर और शुभम ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया । कुंदन ग्रीन वैली ने हमेशा की तरह इस बार भी अपना कीर्तिमान स्तापित किया। स्कूल के विद्यार्थी सभी खेलो में राष्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाते रहे है।इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन भारत भूषण शर्मा ने बताया की ग्रीन वैली का उद्देश्य केवल शिक्षा या खेल नहीं अपितु विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हे और इसके लिए हम पूर्ण रूप से कार्यरत एवं वचनवद्ध है। उन्होंने हल ही में आये दसवीं और बारवीं के बोर्ड परिणामो के बारे में भी बताया की विद्यार्थियों एवं शिक्षिको के अथक प्रयासो से ग्रीन वैली ने शिक्षा क्षेत्र में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वोत्तम परिणाम देकर साबित कर दिया की न केवल खेलो में अपितु किसी भी क्षेत्र में कुंदन ग्रीन वैली पीछे नहीं हे ! इसी दौरान स्कूल के स्कूल की उप निर्देशिका कमल अरोरा ने बच्चों को बधाई देते हुई तथा हौसला अफजाई करते हुई कहा की ग्रीन वैली का उद्देश्य केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करना ही नहीं बल्कि एक ऐसे उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण करना है जो चाहे किसी भी क्षेत्र में हो , केवल अपने प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाए। बच्चों का मुँह मीठा करवाते हुई ये आश्वासित किया की वह हमेशा हर तरीके से उनके उत्तम भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगी तथा इसी प्रकार शिक्षा एवं खेल स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।
Related Posts
भुवनेश्वर शर्मा व उमेश कुंडू अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त
फरीदाबाद Vinod Vaishnav। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भुवनेश्वर शर्मा व उमेश कुंडू को राष्ट्रीय…
Mrs. India Delhi NCR Beauty Pageant’ India’s only national beauty pageant for Married Women offering International platform
Vinod Vaishnav | Mrs. India beauty pageant is all set to recognize and celebrate the existence of woman, by coming…
श्री सिद्धदाता आश्रम के आचार्य की माताश्री की पुण्यतिथि पर बोले विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )।विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम एक सुव्यवस्थित एवं…