सतयुग राइजिंग स्टार-2019

Posted by: | Posted on: July 29, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र फरीदाबाद द्वारा सतयुग राइजिंग स्टार-२०१९ज्ज् च्च्द्वितीय अंतरराज्यीय संगीत प्रतियोगिताज्ज् के प्रथम चरण का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता के मु2य अतिथि के तौर पर पधारे सीमा त्रिखा ने दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता आरमभ की गई।प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत ने इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि सतयुग दर्शन ट्रस्ट(रजि0) द्वारा सन २००५ में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की स्थापना की गई जो कि भारत के विभिन्न शहरों जिनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम,रमेश नगर, दिल्ली ईस्ट, पानीपत, कुरूक्षेत्र, लुधियाना, चंडीगढ़, जालंधर, मोरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, रेवाड़ी, रोहतक आदि शहरों में कार्यरत हैं। जो कि प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त हैं । जिसका उद्देश्य जन-जन को सच्चे संगीत से जोडऩा है। इसी श्रंखला में यह सतयुग राइजिंग स्टार-२०१९ज्ज् द्वितीय अंतरराज्यीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता समूह गान एवम समूह नृत्य पर आधारित है। जो कि दो चरण में समपूर्ण होगी। प्रथम चरण की प्रतियोगिता अमबाला, पानीपत, बरेली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली एवम‌ रेवाड़ी आदि शहरों में आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात इन शहरों में जो प्रथम स्थान हासिल करेंगे उनके मध्य आगामी ३ अगस्त २०१९9 को प्रात: १० बजे सतयुग दर्शन वसुंधरा फरीदाबाद स्थित आडिटोरियम में द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जो स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसको ११ हजार रुपए नकद धनराशि, जो द्वितीय स्थान प्राप्त करेगा उसको ५१०० रुपए एवम‌ जो तृतीय स्थान प्राप्त करेगा उसको ३१०० रुपए की धनराशि पुरुष्कार स्वरूप, ट्राफीज एवम‌ सर्टिफिकेट्स आदि से सममानित कर, प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दीपेंद्र कांत, नीतू चौधरी, नीलम शर्मा, राजकुमार शर्मा,रुपाली मौजूद रहे। साथ ही यह भी बताया कि विगत वर्ष इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न शहरों के लगभग १०० से अधिक स्कूलों के २००० विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनको इस प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों के माध्यम से सच्ची देशभक्ति ,मानवता अपनाने एवम‌ सुखद जीवन जीने की कला सिखाई गई।मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों की सराहना की साथ ही संगीत रुपी कला को सीखने के लिए भी प्रेरित किया। 1योंकि इसी कला के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में चित्त शांत एवम एकाग्रता रखी जा सकती है जिससे शिक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। एवम विजेता टीम को स्टेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं ।

समूह गायन-

१. डी. ए. वी. स्कूल, बल्लबगढ़ – प्रथम स्थान

२. रावल इंटरनेशनल स्कूल – द्वितीय स्थान

३. डी. ए. वी. स्कूल, से1टर – ४९ – तृतीय स्थान

समूह नृत्य –

१. अशोक मेमोरियल स्कूल – प्रथम स्थान

२. मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल, से1टर – ८८ – द्वितीय स्थान

३. द मॉडर्न स्कूल / रयान इंटरनेशनल स्कूल – तृतीय स्थान

केंद्र व्यवस्थापक सोनिया नागपाल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न लोग एस. एल. खत्री ( डायरे1टर – बाल भवन), कुशवेंद्र यादव जी उपस्थित रहे तत्पश्चात प्रतियोगिता समाप्त हुई।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *