फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्या डा0 प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जल शक्ति अभियान की शुरुआत की गई | कार्यक्रम का आगाज करते हुए प्रभारी प्राचार्य डा0 राम लाल ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को जल संवर्धन हेतु प्रेरित किया | कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रैड क्रास अधिकारी डा0 राकेश पाठक ने जल शक्ति पर अपने विचार रखते हुए पानी की बूंद बूंद बचाने तथा उसे व्यर्थ न करने की शपथ दिलाई | डा0 नीर कंवल तथा डा0 प्रतिभा चौहान ने जल को सुरक्षित रखने के उपाय तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया | कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति पर भाषण, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लेकर जल संरक्षण पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया | कार्यक्रम के अन्त में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर तथा नारों जैसे “जल बचाओ जीवन बचाओ” के द्वारा लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने का प्रयास किया | कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रैड क्रास तथा एन.सी.सी. के छात्रों ने विशेष योगदान दिया | इस अवसर पर डा0 ओ0 पी0 रावत, डा0 पूजा गौड, डा0 प्रवीन कुमार, डा0 वीना, डा0 दुर्गेश तथा विद्यार्थियोम में हिमांशु,, संजय, विमलेश, जयवीर, पूजा मेहरा, जय कौशिक, नेहा, कुल्दीप, रमन, प्रवेश कुमार सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे | मंच संचालन यूथ रैड क्रास इन्चार्ज डा0 राकेश पाठक द्वारा किया गया |
Related Posts
असावटी सहित कई गांवों में नयनपाल रावत का जोरदार स्वागत, सभाएं हुई जनसभाओं में तब्दील
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा ) | पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत ने अपने चुनावी अभियान…
पलवली हत्याकांड के आरोपियों के साथ न बरती जाए नरमी : सुरेन्द्र शर्मा
फरीदाबाद Vinod Vaishnav । पुलिस द्वारा पलवली हत्याकांड के आरोपियों को लेकर कोर्ट में पेश की जाने वाली एसआईटी रिपोर्ट…
National Daughter’s Day Week और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17th September ) के उपलक्ष्य में IMA की मदर विंग – MPH ने सोनिया पब्लिक स्कूल, दयालबाग, फरीदाबाद मे 9 साल से 12 साल की छात्राओं के लिए एक एनिमिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया।
*National Daughter’s Day Week और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिवस (17th September ) के उपलक्ष्य…