सुषमा की मृत्यु रुप से हुई है अपुर्णीय क्षति :- प टेकचंद शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | आदरणीय बडी बहन सुषमा स्वराज जी की मृत्यु भारतीय राजनीति मे एक बडा अघात है हमने सुषमा जी के स्वर्ग गमन के साथ ही देश मे एक कुशल राजनीतिक व मधुर व स्पष्ट वक्ता खो दिया है ये बातें प टेकचंद शर्मा विधायक ने अपने कार्यालय पर सुषमा स्वराज जी के निधन पर आयोजित शोकसभा मे उपस्थित वरिष्ठ लोगो को सम्बोधित करते हुए कही विधायक ने लोगों को बताया की सुषमा जी द्वारा अपने अंतिम ट्विट से पता चलता है की वो सच मे एक देवात्मा थी ! भाजपा द्वारा 370 व 35A जैसे हटाकर जम्मु और काश्मीर के पुनर्गठन जैसे कार्यो से प्रसन्न होकर उन्होने ट्विट किया की “आदरणीय प्रधानमंत्री जी -आपका हार्दिक अभिनंदन ,मै अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी! ” ये बाते दर्शाती है की उन्हें अपने काल का पुर्वाभास हो चुका था सुषमा स्वराज के अकस्मात निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे वहीं पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा व उपस्थित लोगो ने नम आंखों से अपने कार्यालय पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद वह फूलों का गुलदस्ता लेकर जाते लेकिन मजबूरी में सफेद फूल लेकर जाने पड़े, दिखाई दे रहा है यह नजारा है भाजपा में शामिल हुए विधायक टेकचंद शर्मा के कार्यालय का जहां पर आज क्षेत्र के सैकड़ों मौजूद लोगों ने श्रीमती सुषमा स्वराज के 17 निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शोक सभा में क्षेत्र के तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे एक बड़ी क्षति बताया है। वहीं विधायक टेकचंद शर्मा ने भी नम आंखों से कहा कि उन्होंने अभी-अभी भाजपा ज्वाइन की थी और श्रीमती सुषमा स्वराज के यहां उनको फूलों का गुलदस्ता लेकर जाना था लेकिन उनको नहीं पता था कि सफेद फूल ले जाने पड़ेंगे उनको गहरा दुख हुआ है और उन्होंने उनके इस अकस्मात निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है।इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा,दिनेश शर्मा, कृष्ण कौशिक, सरपंच एकता मंच के अध्यक्ष विनोद भाटी, साबुदीन, टोडर खान,अख्तर हुसैन ,सरफुद्दीन,निशांत हुडा,अनीता शर्मा,अनीता शर्मा भाजपा नेत्री,योगेन्द्र सरपंच, गिर्राज सरपंच,अनिल सरपंच,पप्पू सरपंच,राहुल सरपंच,मनोज सरपंच,सचिन सरपंच,गुरुदत्त सरपंच, सुनील (उधोग पति) सभी गाँवो के सरपंच व अञ मौजीज लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *