नाकामी स्वीकार करने की बजाय झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर – दुष्यंत चौटाला

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा)| जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई सीएम मनोहर लाल की प्रेस कॉनफ्रेस को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। दुष्यंत ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे इस तरह से झूठ के पुलिंदे बांधकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम ना करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में प्रदेश को लूटकर बर्बाद करने के साथ-साथ बेरोजगारी की खाई को और गहरा करके उसमें सक्षम युवाओं को धकेलेने का काम किया है। नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान दुष्यंत चौटाला ने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश में सिर्फ 80 हजार स्नातक युवाओं को बेरोजगार बताने वाले मुख्यमंत्री शायद ये भूल गए कि प्रदेश में पिछले तीन दिन चली क्लर्क भर्ती में लाखों युवाओं का क्या हाल भाजपा सरकार ने किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 4800 क्लर्क पदों के लिए 15 लाख युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने पड़ी। साथ ही दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे है कि प्रदेश में बरोजगारी नहीं बल्कि भाजपा सरकार रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इस पर दुष्यंत ने हैरानी जताते हुए कहा कि रोजगार से जुड़े आंकड़े साबित करते है कि हरियाणा में 28 प्रतिशत से ऊपर की बेरोजगारी दर है। दुष्यंत चौटाला ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा की विफलताओं के कारण प्रदेश में दिनों-दिन बेरोजगारी दर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जैसे बड़े शहर होने के बाद भी आज प्रदेश युवा बेपरवाह सरकार के कारण बेरोजगार घूम रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद भी ये माना है कि फोरचून 500 जैसी बड़ी कंपनी का हरियाणा से पलायन हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब भाजपा की सरकार आई थी तो फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में करीब 350 से ज्यादा फोर्चून 500 की कंपनियां थी लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बता रहे है कि अब गुरुग्राम में करीब 200 बड़ी कंपनियां ही है। दुष्यंत ने कहा कि इसका मतलब तो ये हुआ है कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार के कारण अब तक गुरुग्राम से करीब 150 कंपनियां पलायन कर चुकी है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने हरियाणा में निवेश को लेकर भी बहुत बड़ा झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम पांच सालों में करोड़ों रूपए का निवेश लाने का दावा करते हुए कभी 80 हजार तो कभी 85 हजार और अब 88 हजार करोड़ की बात कह रहे है। दुष्यंत ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा सरकार निवेश को लेकर स्पष्ट करें कि वो चाईना से 70 हजार करोड़, हैपनिंग हरियाणा से सवा लाख करोड़, अमेरिका से 26 हजार करोड़, दुबई-सिंगापुर से 10 हजार करोड़ रूपए जैसे तमाम निवेश लाने के जो पहले दावे करती थी उनमें से वो किस-किस में विफल रही है। साथ ही दुष्यंत ने पूछा कि अगर प्रदेश में इतना ही निवेश आया तो आज हरियाणा डेढ़ लाख करोड़ रुपए के कर्ज के तले क्यों दबा हुआ है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार से ये भी पूछा कि अब उन्हें नौकरी के लिए आवेदकों की गृह जिले में ही परीक्षा करवाने का कैसे याद आया। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें जेजेपी की रोहतक रैली के बाद मजबूर होना पड़ा, क्या वे युवाओं के हित में ये फैसला लेने में सक्षम नहीं थे, आखिर उन्हें इतना वक्त क्यूं लगा। दुष्यंत ने कहा कि दूर जिलों में परीक्षा, मेडिकल टेस्ट होने की वजह से करीब 18 बच्चों की जान जा चुकी है जिसका जिम्मेदार कौन है। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा कि सरकार बताएं कि हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटेट) पास किए छात्रों को कितनी नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि असिलयत तो ये है कि एक भी एटटेट पास छात्र को इस सरकार ने नौकरी नहीं दी है। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा सरकार का केवल एकमात्र ये मकसद रहा है कि कैसे बेरोजगार युवाओं को दर-दर की ठोकरें खिलाई जाए और कैसे उनसे फंड इकट्ठा किया जाए।साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश से बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए जेजेपी की सरकार आते ही “रोजगार मेरा अधिकार” का कानून लागू करके निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं को रोजगार, एचटेट परिक्षा समाप्त, गृह जिले में ही परीक्षाएं, साल में एक बार 100 रूपए नौकरी आवेदन की फीस, ग्रामीण छात्रों को 10 अंक अतिरिक्त आदि ऐसे कदम उठाए जाएंगे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *