फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला का प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज क्षेत्र के गांव बुढैना, बसेलवा कालोनी, दौलताबाद, अजरौंदा, सेक्टर-11, सेक्टर-10, सेक्टर-17 सहित कई जगहों पर आयोजित समारोहों में लोगों ने उन्हें अपने खुले समर्थन का ऐलान कर विजयश्री का आर्शीवाद दिया। समारोह में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने जयघोष के साथ पगड़ी बांधकर समर्थन देने का ऐलान किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि पांच साल का भाजपा शासन फरीदाबाद के लोगों पर भारी पड़ा है, नोटबंदी व जीएसटी ने जहां व्यापारियों की कमर तोडक़र रख दी वहीं व्यापार में छाई मंदी ने बेरोजगारी की हदें भी पार कर दी है।
हालात इतने खराब हो गए है कि आम जनता को दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार ने पांच साल गाय, गीता व मंदिर की बात कर गुजारकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है, लेकिन अब वक्त आ गया है, जब ऐसे दोमुंही चेहरों को वोट की चोट से सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों की जुमलेबाजी को सबक सिखाने के लिए सभी कांग्रेस के पक्ष में एकजुट हो क्योंकि भाजपा के पांच साल में विकास की बड़ी-बड़ी बातें तो की गई, लेकिन जमीनी स्तर पर विकास कहीं दिखाई नहीं दिया। फरीदाबाद को कहने के लिए स्मार्ट सिटी का नाम तो दिया गया, लेकिन यहां की बदहाली ने स्मार्ट सिटी की कलई खोलकर रख दी।
उन्होंने कहा कि मेट्रो, बदरपुर फ्लाईओवर, सिक्स लेन, ईएसआई यूनविर्सिटी सहित फरीदाबाद में जितने भी विकास की परियोजनाएं दिखती है, वह सब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्ड़ा की ही देन है इसलिए मैं आज आपको फिर से विश्वास दिलाता हूं कि अगर प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार का गठन हुआ तो इस फरीदाबाद को फिर से विकास की पटरी पर लाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का भला केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है क्योंकि फरीदाबाद को बसाने में पं. जवाहर लाल नेहरु से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा तक को ही श्रेय जाता है।