फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा ) | ज्यो ज्यों चुनाव नजदीक है आ रहा है त्यों त्यों एनआईटी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक चन्दर भाटिया का काफिला बढ़ता जा रहा है। चन्दर भाटिया की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि लोग उन्हें देखने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे है और कुछ लोग तो अपनी छतों से उनपर पूष्प वर्षा कर रहे है। हर गली चौराहे पर खड़े लोग बस यही नारा लगा रहे है एनआईटी के बेटे को जिताना है और चड़ीगढ़ पहुंचाना है। आज भी प्रतापगढ़ में चन्दर भाटिया के पहुंचने पर लोगों ने जबरदस्त उत्साह से उनका स्वागत किया। इस मौके पर चन्दर भाटिया ने कहा कि में एनआईटी के लाखों लोग आज नारकीय जीवन जी रहे है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। लेकिन अब समय आ गया है जब यहां की जनता अपने पर हुए एक एक जुल्म का बदला अपनी वोट रूपी ताकत से लेगी। उन्होंने कहा जिस समय मेरे पिता स्वर्गीय कुन्दन लाल भाटिया क्षेत्र के विधायक थे उस समय इस क्षेत्र की एक अलग पहचान थी लेकिन आज इस क्षेत्र की गिनती हरियाणा के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आती है। चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता ने इसी तरह से अपना प्यार चुनावों में भी बनाए रखा तो एनआईटी को प्रदेश का नंबर-1 विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा। चन्दर भाटिया ने कहा कि में दो बार विधायक रहा और अपने कार्यकाल में मैने जनता के सामने कोई समस्या नहीं आने दी हमेशा जनता के हितों की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़ा रहा। पूर्व विधायक ने कहा कि बस एब बार मुझे मौका दे दो सरकार आपके द्वार खड़ी हो जाएगी और आपको सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगीं।
Related Posts
पूर्व चेयरपर्सन हरियाणा सरकार डॉअनीता शर्मा को जे.जे.पी हरियाणा प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया
पूर्व चेयरपर्सन हरियाणा सरकार डॉअनीता शर्मा को जे.जे.पी हरियाणा प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया फरीदाबाद :जननायक जनता पार्टी, डॉ अनीता…
सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र ,फरीदाबाद ने मनाया मदर्स डे
फरीदाबाद : सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और सभी मदर्स ने अपने अपने बच्चों के साथ नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई I सभी अभिभावक अपने बच्चों में आये इस बदलाव को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे थे I उन्होंने सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र तथा इसमें कार्यरत वालंटियर्स की सराहना की I कार्यक्रम के अंत में कला केन्द्र की सेंटर इंचार्ज सोनिया नागपाल ने कत्थक नृत्य की शिक्षिका कुमारी नेहा वर्मा और गायन व वादन के शिक्षक विक्की सहारिया का धन्यवाद किया और मदर्स को फूल व बच्चों को गिफ्ट्स देकर उनका उत्साह वर्धन किया I कार्यक्रम में कंचन चोपड़ा , नेहा वढेरा , रेनू जुनेजा भी उपस्थित रहे I
जिला जेल जीन्द में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया
जींद (विनोद वैष्णव ) | जिला जेल जीन्द में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता…