फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..

मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो “कहते हनुमान जाये श्री राम” में अपनी जगह निश्चित कर ली है, दमदार अभिनय ओर लुक्स के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली ,उनकी माँ सत्विन्द्र कौर का कहना है की तेजस को ऐकटींग , खेल कुद , डांस के साथ साथ पढना लिखंना बोहुत पसंद है.. वो अपना हर काम खुद करता है.. “वो नटखट् है, अपनी छोटी बहन को बहुत अच्छे से संभालता है मेरे साथ घर के काम करता है.. मुझे गर्व है की वो मेहनत से पीछे नहीं हटता.. “
हाल ही में तेजस को बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ओर सर्वोदय अस्पताल के विज्ञापन में बेहद पसंद किया गया, फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ भी तेजस के होर्डिंग्स फरीदाबाद में देखे जा चुके हैं, इससे पेहले sony TV के शो चन्द्र गुप्त मोर्य में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु की भुमिका में नज़र आ चुके हैं | कुछ बॉलीवुड फिल्म के लिए भी बातचीत चल रही है |
