पलवल के लघु सचिवालय के कांफै्रस हॉल मे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली

Posted by: | Posted on: January 18, 2018
पलवल,vinod vaishnav।फरीदाबाद की प्रथम मंडल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिला पलवल के लघु सचिवालय के कांफै्रस हॉल मे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। लघु सचिवालय परिसर में पहुंचते ही पुलिस की तैनात टुकड़ी ने मंडलायुक्त डा. जी अनुपमा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। टुकड़ी के निरीक्षण के उपरांत डॉ. अनुपमा ने जिला प्रषासन के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, नगराधीष श्रीमती आषिमा सांगवान, पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.) एस.के. चहल, होडल कीे उपमण्डल अधिकारी(ना.) कुमारी प्रीति, हथीन के उपमण्डल अधिकारी(ना.) मुनीश षर्मा, हरियाणा राज्य परिवहन महाप्रबंधक पलवल लाजपत, चीनी मिल पलवल के महाप्रबंधक जितेन्द्र गर्ग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव व जिला राजस्व अधिकारी संजय बिष्नोई के अतिरिक्त  भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेषक मौ0 सफी, रेलवे के चीफ इंजिनियर देवेन्द्र कुमार सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला प्रषासन की और से उपायुक्त मनीराम षर्मा ने संबंधित अधिकारियों से मंडलायुक्त का परिचय कराया।डॉ. अनुपमा ने अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़ी सभी प्रकार की जनससमयाओं का निपटारा संबंधित विभाग के अधिकारी तत्परता से करे ताकि लोगों को समय रहते लोगों का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक अवश्य पहुंचना चाहिए। उन्होंने शिक्षा,लोक निर्माण विभाग, पषुपालन,स्वास्थ्य,हरियाणा राज्य परिवहन, भारतीय राश्ट्री राजमार्ग, जिला सूचना विज्ञान, नगर परिशद सहित अन्य सभी विभागों की गहनता से समीक्ष की। उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि लोगों को लाईन लॉस के बारे में एक अभियान चलाकर जागरूक करे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोशणाओं सहित अन्य सभी प्रकार के निर्माणाधीन विकास कार्यो को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए और इस बारे संबंधित अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरते। डॉ. जी. अनुपमा ने कहा कि आगामी 10 वर्शो में जिला पलवल की तस्वीर अलग ही होगी। क्योकि जिला पलवल में रेलवे कोरीडोर, के.जी.पी., के.एम.पी, एलीवेटिड पुलो जैसे विकास कार्य बहुत तीव्रता से हो रहे है।बैठक में उपायुक्त मीनराम षर्मा  ने आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा को आष्वाषन दिया कि उनके द्वारा दिए गए दिषा-निर्देषों की दृढ़ता से पालना की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *