फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। दयाल बाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना,विनोद भड़ाना व प्रधानाचार्या शुभ्रता सिंह, उप प्रधानाचार्या नंदा शर्मा एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर अमृता शुक्ला व अतिथि विकास सरदाना जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यार्थियों ने परेड करते हुए सलामी दी । इसके पश्चात् बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसमे देश भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए । विद्यार्थियों ने जुडो कराटे द्वारा स्वयं की आत्म रक्षा की शिक्षा भी दी जिसे देख सभी हर्षित हुए ।इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हम सबके जीवन में परिवर्तन लाया था। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है । जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को हम मनाते हैं। इसी दिन सन 1950 को भारत सरकार अधिनियम एक्ट (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। यह संविधान भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में लिखा गया इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए ।इसके पश्चात् स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रता सिंह ने कहा कि 26 जनवरी के दिन पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल होता हैं । आज राजपथ पर सैनिकों द्वारा परेड, भारत की क्षमता व शक्ति का प्रदर्शन हमें प्रेरणा देता हैं । देश के लिए अपने कर्तव्यों का बोध करता हैं । आप सब अपने अधिकारों को समझें व स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन कर सके ऐसे नियमो व अधिकारों को हमारा संविधान उजागर करता हैं । आप सब अपने देश, संविधान व सैन्य बल का सम्मान करें तथा आप सब के जीवन में प्रत्येक गणतंत्र दिवस नवीनता व प्रगति लाए।
Related Posts
महापंचायत में किसानो ने किया ऐलान, 15 मार्च के बाद होंगी आर-पार की लड़ाई
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। रेलवे विभाग द्वारा दादरी डेडीकेटिड फ्रैट कॉरिडोर को लेकर अधिग्रहण की गई जमीनों की एवज…
बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवर पाल को भेजा ज्ञापन पत्र
निजी स्कूलों को खोले या आर्थिक पैकेज दे सरकार – चन्द्रसेन शर्मा बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी…
सूरजकुंड मेले में युग परिवर्तन उद्घोष नामक नृत्य-नाटिका का बेहतरीन प्रदर्शन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मशहूर 36 वाँ सूरजकुंड मेला पूरे जोरो शोरो से चल…